---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025 के शेड्यूल पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन होगा टूर्नामेंट का आगाज! भारत-पाकिस्तान समेत 8 टीमें लेंगी हिस्सा

Asia Cup 2025 के शेड्यूल पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 7 सितंबर से दो शहरों में टूर्नामेंट का आयोजन हो सकता है. इस बार एशिया कप 8 टीमों के साथ टी20 फॉर्मेट में हो सकती है.

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: भारत की मेजबानी में होने एशिया कप 2025 के शेड्यूल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण एशिया कप पर तलवार लटकी हुई थी, लेकिन अब इस टूर्नामेंट पर छाए संकट को बादल हटने वाले हैं. आज यानी 24 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की एनुअल मीटिंग होनी है, जिसमें BCCI ने हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था.

लेकिन अब बीसीसीआई ने ACC की इस मीटिंग में ऑनलाइन जुड़ने का फैसला किया है, जहां टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें एशिया कप 2025 के संभावित तारीखों को बताया गया है.

---Advertisement---

इस दिन होगा एशिया कप का आगाज

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 की शुरुआत 8 सितंबर से हो सकती है और फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट में यूएई के दुबई और अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बार एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से 5 फुल मेंबर होंगी, जबकि तीन टीमें एसीसी प्रीमियर कप की विजेता होंगी.

फुल मेंबर टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल है. वहीं अन्य टीमों में मेजबान यूएई, ओमान और हांगकांग का नाम सामने आ रहा है. बता दें कि, अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है, इसीलिए एशिया कप का फॉर्मेट भी टी20 होगा.

---Advertisement---

भारत ने जीता था पिछला एशिया कप

भारत ने 2023 में एशिया कप का पिछला संस्करण जीता था, जो वर्ल्ड कप से ठीक पहले वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. इसमें रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और फाइनल में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. पिछली बार कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. पाकिस्तान ऑफिशियल होस्ट था, लेकिन भारत ने वहां खेलने से मना कर दिया, इसलिए टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराया गया. टीम इंडिया ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले और बाद में चैंपियन भी बनी.

ये भी पढ़ें- ENG vs IND: टीम इंडिया में 2 साल बाद लौट सकता है ये धुरंधर, ऋषभ पंत की चोट के बाद चमकी किस्मत!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.