Asia Cup 2025: एशिया कप का नया एडिशन 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेगी. फैंस को भी इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि बीते एक महीने से भारतीय खिलाड़ी आराम कर रहे थे और अब आखिरकार इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए उतरेंगे.
इसी बीच हर किसी के मन में बड़ा सवाल ये है कि इन मैचों का लाइव प्रसारण फ्री में कब और कहां देख पाएंगे. तो चलिए आपको इसका जवाब भी दे देते हैं. एशिया कप के टेलीकास्ट राइट्स सोनी नेटवर्क के पास हैं. टीवी पर आप सोनी नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनलों पर लाइव मैच देख पाएंगे. इसी के साथ अगर आप फोन पर लाइव मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सोनी लिव एप की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए आपके पास ऐप का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए. हालांकि अगर आपके पास जियो की सिम है तो आप जियो टीवी पर फ्री में लाइव मैच देख पाएंगे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…