Asia Cup 2025: टीम इंडिया के सलेक्शन पर बड़ी खबर, शुभमन गिल समेत इन 4 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को जगह मिलना मुश्किल है. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है. आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों के नाम रेस में सबसे आगे है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का मंच तैयार है. 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को होगा. 8 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ऐसी पहली टीम है, जिसने अपना स्क्वाड जारी किया है. अब सबकी नजर भारतीय टीम पर है कि आखिर किन खिलाड़ियों को जगह मिलती है. 19 अगस्त को फाइनल टीम घोषित की जा सकती है, लेकिन इससे पहले कुछ बड़े अपडेट आए हैं, जिन्होंने फैंस को चौंका दिया है. कल तक जिन खिलाड़ियों की जगह तय मानी जा रही थी ताजा रिपोर्ट में उनका पत्ता साफ होते दिख रहा है. इनमें 2 बड़े नाम हैं. शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज. इन दोनों ने ही इंग्लैंड टूर पर कमाल का प्रदर्शन किया था, इसके बाद भी दोनों एशिया कप 2025 से ड्रॉप हो सकते हैं.क्रिकबज ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में यह दावा किया है.
दरअसल, भारतीय टीम का एशिया कप (T20) स्क्वाड चुनने के लिए 19 अगस्त को मुंबई में सेलेक्टर्स की मीटिंग होने वाली है, लेकिन इस बार कुछ बड़े नामों को लेकर कन्फ्यूजन है. इसकी पूरी संभावना है कि सलेक्शन में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए जा सकते हैं.
CB Exclusive 🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 17, 2025
➤ Despite Gill's 750+ runs in England & Siraj's wicket-taking heroics, both could miss the Asia Cup cut
➤ Abhishek-Samson locked in, the extra opener slot could go to Jaiswal
➤ Bumrah set to lead the pace attack, Harshit/Prasidh could also find a spot… pic.twitter.com/5h9PAwTRA6
गिल और सिराज का क्यों कट सकता है पत्ता?
शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज इंग्लैंड दौरे पर हिट रहे थे. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में गिल ने जहां सबसे ज्यादा 750 रन बनाए थे. तो वहीं सिरा जने सबसे ज्यादा 23 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. इसके बाद भी एशिया कप 2025 में दोनों को जगह ना मिले. ऐसा इसलिए क्योंकि एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है. इसलिए दोनों के चांस बहुत कम हैं. क्रिकबज ने गिल को लेकर ये भी साफ कर दिया कि भले ही आईपीएल में उन्होंने रनों की बारिश की थी, लेकिन वो रन बतौर ओपनर आए थे और एशिया कप में ओपनिंग के लिए पहली पसंद अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी है. लिहाजा गिल की एशिया कप की टीम में जगह बनती नहीं दिख रही.
यशस्वी जायसवाल का पलड़ा भारी
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनर के लिए पहली पसंद हैं. तीसरे यानी बैकअप ओपनर के लिए यशस्वी जायसवाल का नाम गिल से आगे है. अब सबकुछ हेड कोच गौतम गंभीर पर निर्भर करेगा कि वो क्या चाहते हैं. अगर उन्होंने गिल के नाम पर जोर लगाया तो शायद गिल की टीम में जगह बन जाए.
मिडिल ऑर्डर में ये नाम लगभग तय
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को जगह मिलना लगभग तय है, जितेश शर्मा दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुने जा सकते हैं.
अय्यर को जगह मिलेगी या नहीं?
इतना ही नहीं टीम में एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज के तौर पर श्रेयस अय्यर का भी नाम भी सामने आ रहा है. अच्छी बात ये है कि उन्होंने फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है. अगर चयन समिति बैटर से ज्यादा उस खिलाड़ी पर जोर देगी जो बॉलिंग से भी योगदान दे सकता है तो फिर अय्यर का पत्ता कट सकता है. ऐसी कंडीशन में वाशिंगटन सुंदर या फिर शिवम दुबे की लॉटरी लग सकती है.
हार्दिक पांड्या की जगह लगभग तय
हार्दिक पंड्या की जगह लगभग तय हो चुकी है. वो टीम के मुख्य ऑलराउंडर के तौर पर खेलेंगे, जो गेंद और बल्ले से कमाल करेंगे. स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है. मौजूदा टी20 टीम के उप-कप्तान अक्षर पटेल भी एक बढ़िया ऑप्शन हैं. सुंदर को जगह मिली तो वो भी बॉलिंग कर सकते हैं.
तेज गेंदबाज कौन होंगे?
जसप्रीत बुमराह भी साफ कर चुके हैं वो एशिया कप खेलेंगे ही खेलेंगे. पेस अटैक में बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को शामिल किया जा सकता है. मोहम्मद शमी के नाम पर विचार होने की उम्मीद काफी कम है.
ये भी पढ़ें: ‘आज साल भर की मेहनत…’, DPL 2025 में ‘पंजा’ खोलने वाले सुमित बेनीवाल ने खोला बड़ा राज
DPL 2025: सुमित के ‘पंजे’ में फंसी पुरानी दिल्ली 6, साउथ दिल्ली ने 46 रनों से रौंदा