Asia Cup 2025: बदल गया मैच का टाइम, जानिए भारत में कितने बजे से देख पाएंगे LIVE मुकाबले?
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के मैचों का समय में बदलाव किया गया है. पहले मैचों के शुरू होने का समय शाम 7.30 IST बजे था, लेकिन अब भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होंगे. इस फैसले के पीछे की वजह भी सामने आ गई है.

Asia Cup 2025 Match Timing: 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. टीम इंडिया 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले एशिया कप पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. टूर्नामेंट के लगभग सभी मैचों का समय बदल गया है.
एशिया कप के मैचों का समय बदला
अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शनिवार (30 अगस्त) को पुष्टि की है कि एशिया कप 2025 के 19 मुकाबलों में से 18 मैचों के शुरू होने का समय में बदलाव किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ज्यादा गर्मी के कारण बोर्ड ने यह फैसला किया है. पहले मैचों के शुरू होने का समय शाम 7.30 IST बजे था, वो अब भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होंगे.
वहीं, यूएई और ओमान के बीच 15 सितंबर को होने वाले एकमात्र मैच के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ग्रुप ए का यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि, एशिया कप में भारत को पाकिस्तान, यूएई, ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है.
🚨 TIMING CHANGE IN ASIA CUP 🚨
– The matches are set to start at 8 pm IST due to extreme warm conditions in the UAE. [Vaibhav Bhola from News 24] pic.twitter.com/erZ53Jc4KV---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 30, 2025
ऐसा है भारत का शेड्यूल
एशिया कप 2025 में सुर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. इसके बाद 14 सितंबर को दूसरे मैच में भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. वहीं, टीम अपने आखिरी ग्रुप मैच में 19 सितंबर को ओमान से टकराएगी. भारत के सभी मुकाबले रात 8 बजे से शुरू होंगे.
एशिया कप 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान) संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.