Asia Cup 2025: मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह के आलोचकों को दिया करारा जवाब, सिराज की अनदेखी पर जताई नाराजगी
Mohammad Kaif On Bumrah And Siraj: एशिया कप के लिए जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम में चुना गया है. वहीं सिराज को आराम दिया गया है. सिराज के नहीं चुने जाने पर कैफ ने नाराजगी जताई है. पढ़ें पूरी खबर..

Mohammad Kaif On Bumrah And Siraj: एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. सूर्यकुमार यादव को कप्तानी और शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हुई है. बुमराह की वापसी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने खुशी जताई है. उन्होंने बुमराह की टी20 क्रिकेट में वापसी का स्वागत किया है. साथ ही उनकी फिटनेस को लेकर उठे सवालों का करारा जवाब भी दिया.
कैफ ने आलोचकों को दिया जवाब
बुमराह ने पिछले एक साल से टेस्ट क्रिकेट पर फोकस किया, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 32 और इंग्लैंड में 14 विकेट झटके, जिसमें दो बार पारी में पांच विकेट शामिल रहे. हालांकि, मैनचेस्टर टेस्ट में नई गेंद से संघर्ष और फिटनेस को लेकर आलोचना होने लगी, जिससे एशिया कप में उनकी भागीदारी पर भी सवाल उठने लगे.
इसको लेकर कैफ ने कहा, ‘बोलने से पहले सोचो. अगर आप कह रहे हो कि बुमराह जब भी इंग्लैंड में खेले, टीम हारी तो ये देखो कि जब वो खेले, कितनी बार टीम जीती. वो भारत का अनमोल हीरा है. जब भी मैदान में उतरता है, मैच का रुख बदल देता है. उस पर कोई दाग नहीं है, उसकी आलोचना करना ठीक नहीं.’
सीमित ओवर क्रिकेट में बुमराह का रोल अहम
कैफ ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि बुमराह लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, लेकिन सफेद गेंद के फॉर्मेट में उनका योगदान बहुत जरूरी रहेगा. उन्होंने कहा, ‘अगर भारत एशिया कप के फाइनल तक पहुंचता है, तो बुमराह हर मैच में 4 ओवर ही तो डालेगा. टूर्नामेंट दो-तीन हफ्ते का है और बीच में ओमान जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ उन्हें आराम भी दिया जा सकता है. उन्हें टी20 में जरूर खिलाना चाहिए क्योंकि वो एक ओवर में मैच का पासा पलट सकते हैं.’
मोहम्मद सिराज की गैर-मौजूदगी पर निराशा
कैफ ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एशिया कप टीम में शामिल न करने पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने याद दिलाया कि सिराज इंग्लैंड दौरे में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. उन्होंने कहा सिराज ने 5 मैचों में 23 विकेट लिए और टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, ‘सिराज की फॉर्म शानदार है, उन्होंने आईपीएल में भी अच्छी गेंदबाजी की. जब कोई गेंदबाज इस फॉर्म में होता है, तो उसे टीम से बाहर रखना समझ से परे है. सिराज सिर्फ टेस्ट नहीं, सफेद गेंद में भी उतने ही बेहतरीन हैं.’