Asia Cup 2025: ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, मोहम्मद नबी ने महज इतनी गेंदों में फिफ्टी जड़ बनाया कीर्तिमान
Asia Cup 2025: श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में मोहम्मद नबी का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने 22 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली और एक साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. एक कारनामा उन्होंने ऐसा किया जो कि इससे पहले एशिया कप में कोई नहीं कर पाया था.

Asia Cup 2025: एशिया कप में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला. दोनों ही टीमों के लिहाज से ये मुकाबला काफी अहम था. इस मुकाबले में हार के साथ ही अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. हालांकि, इस मैच में अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने कमाल की बल्लेबाजी की.
उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनों की तूफानी पारी खेली जिसके दम पर एक वक्त पर लड़खड़ा रही अफगानिस्तान की पारी सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. इस पारी के दम पर नबी ने एक ऐसा कारनामा अपने नाम कर लिया है जो कि एशिया कप में पहले कोई नहीं कर पाया था.
40-YEAR-OLD MOHAMMED NABI SMASHED 6,6,6,6,6 IN THE FINAL OVER 😍 pic.twitter.com/ycxbKOANn1
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 18, 2025
अबू धाबी में जमकर गरजा नबी का बल्ला
मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में जमकर रनों की बारिश की. उन्होंने महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. 40 साल के हो चुके नबी एशिया कप के इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. इसी के साथ उन्होंने एशिया कप इतिहास की ज्वाइंट सबसे तेज फिफ्टी भी जड़ी.
नबी ने दुनिथ वेल्लालागे के एक ही ओवर में 5 छक्के जड़े और अफगानिस्तान के खेमे को जोश से भर दिया. उनकी इस पारी के दम पर ही एक वक्त पर 79 रनों पर 6 विकेट को चुकी अफगानिस्तान 20 ओवरों में 169 रन बना पाई.
काम नहीं आ पाई नबी की तूफानी पारी
श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले में मोहम्मद नबी की ये पारी बेकार हो गई. इस पारी ने लोगों के दिलों में तो जगह बना ली लेकिन अफगानिस्तान की टीम को एशिया कप 2025 के अगले राउंड में नहीं पहुंचा पाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज शुरुआत से ही रंग में नजर आ रहे थे. टीम ने 18.4 ओवरों में ही 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया. टीम के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 52 गेंदों में 74 रनों की नाबाद पारी खेली.