Asia Cup 2025: आखिरी 5 मिनट में क्या-क्या हुआ? IND vs PAK मैच में भरपूर ड्रामा, छा गई टीम इंडिया
Asia Cup 2025 IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल करने के साथ ही अपना दबदबा बना लिया है. मैच खत्म होने के बाद जो भी उसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. तो चलिए आपको भी बताते हैं कि मैच के आखिरी 5 मिनट में क्या-क्या हुआ.

Asia Cup 2025: एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में एक बार फिर से भरपूर ड्रामा देखने को मिला. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में शानदार अंदाज में एकतरफा जीत हासिल की और पाकिस्तान को एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मसार किया. मैच तो उतना खास नहीं हुआ लेकिन आखिरी 5 मिनटों ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्के के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाई.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच को बॉयकॉट करने की लगातार मांग की जा रही थी. पूरे देशभर में इसको लेकर लगातार बवाल मचा हुआ था. जीत के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक बार फिर से भरे स्टेडियम में शर्मसार किया और सरेआम हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. मैच के आखिरी 5 मिनट में क्या-क्या खास हुआ जो आपको जरूर जानना चाहिए. आइए आपको बताते हैं.
"India wins, but no handshake with Pakistan. This isn’t just cricket, it’s a message for Pahalgam. 🔥🇮🇳"#INDvsPAK | Surya kumar Yadav | Abhishek Sharma | Tilak verma | Kuldeep Yadav | pic.twitter.com/cDDfK9P9aQ
— Harsh Vardhan (@harshvard100710) September 14, 2025
धोनी स्टाइल में सूर्या ने खत्म किया मैच
टीम इंडिया ने इस मैच में छक्के के साथ जीत हासिल की है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कमाल भारत की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 47 रन बनाए. धोनी की स्टाइल में छक्का जड़ते हुए उन्होंने टीम को जीत दिलाई. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जड़ा.
टीम इंडिया ने नहीं मिलाया पाक टीम से हाथ
इस छक्के के तुरंत बाद क्रीज पर मौजूद शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव ने आपस में हाथ मिलाया और शांति से मैदान के बाहर चले गए. बाउंड्री लाइन के बाहर बैठे सभी भारतीय खिलाड़ियों ने भी जीत के बाद आपस में हाथ मिलाए और सीधे ड्रेसिंग रूम की तरफ रुख कर लिया.
बीच मैदान इंतजार करते रहे पाक खिलाड़ी
पाकिस्तान के खिलाड़ी इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए मैदान में इंतजार करते रहे. पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने इसके बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने का रुख किया लेकिन दरवाजा अंदर से बंद कर लिया गया. ऐसे में संदेश साफ बाहर जा चुका था. इसके बाद हताश-निराश माइक हेसन मैच रेफरी के पास पहुंचे और काफी देर तक उनसे बात करते दिखे.
मैच प्रेजेंटेशन में नहीं पहुंचे पाकिस्तानी कप्तान
टीम इंडिया के इस बर्ताव से पाक खिलाड़ियों का तिलमिलाना तो बनता ही था. इसके जवाब में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने मैच प्रेजेंटेशन में नहीं आने का फैसला किया. इस प्रजेंटेशन को पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री होस्ट कर रहे थे. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इसमें पहुंचे और भारत की इस जीत को पहलगाम हमले से पीड़ित लोगों को समर्पित किया.