IND vs PAK टी20 में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, क्या इस बार भारतीय बल्लेबाज रच पाएंगे इतिहास
Asia Cup 2025 IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास एक शानदार काम करने का मौका होगा. इससे पहले ये कमाल भारत-पाक मैच के बीच कभी नहीं हो पाया है. क्या है ये कमाल आइए आपको भी बताते हैं...

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से धूल चटा एशिया कप 2025 की धमाकेदार शुरुआत कर दी है. टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला अब पाकिस्तान से 14 सितंबर को होगा. फैंस बेसब्री से इस हाईवोल्टेज मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच जितनी बार भी टी20 मैच हुआ है एक काम ऐसा है जो कि दोनों में से किसी भी टीम के खिलाड़ी नहीं कर पाए हैं.
ऐसे में इस बार टीम इंडिया के बल्लेबाजों के पास इस मैच में इतिहास रचने का मौका होगा. जो भी खिलाड़ी इस एक कारनामे को करने में कामयाब होगा, उसका नाम इतिहास का पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगा. क्या है ये कमाल जिसके पीछे भागेंगे सभी बल्लेबाज आइए आपको भी बताते हैं.
🚨 ASIA CUP 2025 – MATCH OFFICIALS 🚨
— Rana Ahmed (@RanaAhmad056) September 8, 2025
🇮🇳 India vs Pakistan 🇵🇰
📍 Dubai | 🗓️ Sept 14, Sunday | ⏰ 6:30 PM
On-field umpires: Ruchira Palliyaguruge & Masudur Rahman
TV umpire: Ahmad Pakteen
Fourth umpire: Izatullah Safi
Match referee: Andy Pycroft#AsiaCup2025 | #INDvPAK pic.twitter.com/bkH2Sgu9na
क्या कोई बल्लेबाज लगा पाएगा शतक?
भारत और पाकिस्तान के बीच जितने भी टी20 मुकाबले खेले गए हैं, अब तक दोनों टीमों में से कोई एक बल्लेबाज भी शतक नहीं लगा पाया है. दोनों के बीच हुए टी20 इंटरनेशनल में अभी तक विराट कोहली के नाम सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने साल 2022 टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मेलबर्न के मैदान में नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान 79 रनों की पारी खेल चुके हैं.
भारतीय बल्लेबाजों के पास होगा मौका
टीम इंडिया टूर्नामेंट में काफी शानदार नजर आ रही है. पाक के खिलाफ मैच में शतक जड़ने के लिए कई उम्मीदवार टीम में नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम में 4 ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि एक से ज्यादा बार टी20 शतक जड़ चुके हैं. कप्तान सूर्या 4 बार, अभिषेक शर्मा 2 बार, संजू सैमसन 2 बार और तिलक वर्मा भी 2 बार शतक जड़ चुके हैं. इनके साथ ही टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल के नाम भी एक शतक है. सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के पास शतक जड़ने का सबसे बड़ा अवसर होगा.
टी20 में कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच 13 बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से 10 बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है तो वहीं महज 3 बार ही पाकिस्तान जीत हासिल कर पाई है. आखिरी बार टी20 विश्व कप में दोनों टीमों का आमना सामना हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने 6 रनों से जीत हासिल की थी.