Asia Cup में अब तक सिर्फ 4 भारतीय कप्तान ही जड़ पाए हैं शतक, क्या सूर्यकुमार यादव रचेंगे नया इतिहास?
Asia Cup 2025: एशिया कप के इतिहास में अब तक सिर्फ 4 ही भारतीय कप्तान शतक लगा सके हैं. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर को होगी और 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. यह एशिया कप का 17वां संस्करण है, जिसकी शुरुआत 1984 में हुई थी. लेकिन हैरानी की बात है कि एशिया कप में अब तक सिर्फ 4 भारतीय कप्तानों ने शतक जड़े हैं. वहीं, अब कप्तान सूर्या के पास आगामी एशिया कप में इतिहास रचने का मौका है.
अब तक सिर्फ 4 भारतीय कप्तान ही जड़ पाए हैं शतक
एशिया कप के इतिहास में अब तक सिर्फ चार भारतीय कप्तान ऐसे हुए हैं जिन्होंने शतक लगाया है. इसमें सौरव गांगुली, एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल है. एशिया कप में बतौर भारतीय कप्तान सबसे पहले शतक लगाने वाले सौरव गांगुली थे, जिन्होंने साल 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था. इसके बाद 2008 में धोनी ने हांगकांग के खिलाफ शानदार सेंचुरी लगाई.
वहीं, साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने कप्तान रहते हुए शतक ठोका. फिर 2018 में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाया था. हालांकि, ये सभी शतक वनडे फॉर्मेट में लगे हैं, क्योंकि तब एशिया कप सिर्फ 50 ओवर का खेला जाता था. टी20 एशिया कप में अभी तक कोई भारतीय कप्तान शतक नहीं जड़ पाए हैं.
🚨 GOOD NEWS FOR TEAM INDIA 🚨
– Suryakumar Yadav is 100% ready for the Asia Cup. 🇮🇳 pic.twitter.com/tbq4Fu7sLv---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) September 2, 2025
सूर्या के पास इतिहास रचने का मौका
अगर टी20 एशिया कप की बात करें, तो अब तक सिर्फ दो ही शतक लगे हैं. 2016 में हांगकांग के बाबर हयात ने 122 रन बनाए थे और उसके बाद 2022 में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 ठोका था. लेकिन तब ये दोनों कप्तान नहीं थे. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है.
ऐसे में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका है. अगर सूर्या शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो वह टी20 एशिया कप में शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे. इसके साथ ही वह एशिया कप के इतिहास में सेंचुरी लगाने वाले 5वें भारतीय कप्तान भी बन जाएंगे.