Asia Cup 2025 PAK vs BAN: बांग्लादेश को रौंद फाइनल में पाकिस्तान, 11 रनों से जीता करो या मरो का मुकाबला
Asia Cup 2025 PAK vs BAN: पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 में बांग्लादेश को 11 रनों से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. दोनों ही टीमों के बीच इस मैच में कांटे का मुकाबला देखने को मिला. पाक गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए मैच में टीम को जीत दिलाई. पढ़िए पूरी खबर

Asia Cup 2025 PAK vs BAN: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ली है. दोनों ही टीमों के बीच लो स्कोरिंग कांटे का मुकाबला देखने को मिला. इस जीत के साथ ही पाक टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. ऐसे में अब टीम का सामना एक बार फिर से टीम इंडिया से होगा. बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 135 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और टीम 20 ओवरों में महज 124 रन ही बना पाई. इसके चलते इस करो या मरो के मैच में टीम को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ टूर्नामेंट में बांग्लादेश का सफर खत्म हो गया है.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी फिर लड़खड़ाई
दोनों ही टीमों के बीच ये मैच एक तरीके से टूर्नामेंट का सेमीफाइनल था. इस अहम मुकाबले में भले ही पाक टीम ने जीत हासिल की है लेकिन टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई. पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तानी बल्लेबाज एक बार फिर से फिसड्डी साबित हुए और आधी टीम महज 49 रनों पर ही पवेलियन लौट गई. टीम ने जैसे तैसे 20 ओवरों में 135 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने बनाए. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए. टीम का टॉप ऑर्डर इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप ही नजर आया.
बांग्लादेश ने जमकर टपकाए कैच
भारत के खिलाफ खेले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने कमाल की फील्डिंग का प्रदर्शन किया था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ दबाव वाले मुकाबले में टीम पूरी तरह से बिखरती हुई नजर आई. बांग्लादेश की खराब फील्डिंग के चलते ही जो पाकिस्तान इस मैच में 100 रनों तक भी पहुंचती नजर नहीं आ रही थी, उसने 135 का स्कोर खड़ा कर दिया.
इसके बाद बल्लेबाजी में भी बांग्लादेशी बल्लेबाज शुरुआत से ही गलतियां करते हुए दिखे. पहले ही ओवर में विकेट गिरने की शुरुआत हो गई और ओवरों के साथ टीम की जीत की उम्मीद भी खत्म होती चली गई. अंत में पूरी टीम महज 124 रन ही बना पाई और फाइनल में पहुंचने का मौका खो दिया. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 4 ओवरों में महज 17 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए.