Asia Cup 2025: सैम अयूब ने दुबई में फिर कटाई ‘नाक’, इस शर्मनाक लिस्ट में दर्ज हुआ नाम
Asia Cup 2025: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सैम अयूब ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो एक बार फिर से एशिया कप में अपना खाता खोलने में नाकाम रहे और टूर्नामेंट में ये उनका चौथा डक रहा. इसी के साथ उनका नाम पाकिस्तानी बल्लेबाजों की शर्मनाक लिस्ट में भी दर्ज हो गया है. पढ़िए पूरी खबर

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबले में सैम अयूब एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए हैं. दुबई के मैदान पर हुआ ये मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला है. जो भी टीम इस मैच में जीतेगी वो सीधे तौर पर फाइनल में अपनी जगह पक्की करेगा और भारत से सामना होगा. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने इस अहम मुकाबले में टीम की नाक कटाने का काम किया है. इस मैच में वो एक बार फिर से शून्य पर आउट हुए और एक शर्मनाक लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
एशिया कप में चार बार नहीं खुला खाता
पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप 2025 में अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 मैचों में सैम अयूब शून्य पर आउट हुए हैं. इसी के साथ ये उनके करियर का नौंवा डक रहा. इस मैच में डक पर आउट होने के साथ ही वो पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनके ऊपर अब केवल उमर अकमल का नाम है, जिनके नाम 79 पारियों में 10 डक हैं.
Saim Ayub in Asia Cup 2025:
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 25, 2025
0
0
21
2
0 (Today)
Most ducks for Pakistan in T20Is:
10 – Umar Akmal (79 inns)
9 – Saim Ayub (45 inns)*
8 – Shahid Afridi (90 inns)#AsiaCup2025 #SaimAyub
एशिया कप में बुरी तरह हुए फ्लॉप
पाकिस्तान की टीम को युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब से एशिया कप 2025 में काफी उम्मीदें थीं लेकिन उन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे टीम के हाथ निराशा ही लगी है. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक खेले 6 मैचों में महज 23 रन ही बनाए हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दावा ठोका था कि सैम अयूब बुमराह के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ सकते हैं. उनकी इस तरह की बल्लेबाजी को देख फैंस कह रहे हैं कि वो किसी भी गेंदबाज के खिलाफ ये एक छक्का भी जड़ दें तो बड़ी बात होगी.
हारी तो हो जाएगी टूर्नामेंट से बाहर
पाकिस्तान की बल्लेबाजी बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है. आधी टीम महज 10 ओवरों के अंदर ही पवेलियन वापस लौट चुकी है. पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है और टीम की हालत नाजुक दिख रही है. अगर टीम इस मैच में हार जाती है तो सीधे तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और बांग्लादेश फाइनल में अपनी जगह बना लेगी.