Asia Cup 2025: फाइनल के लिए होगी Pakistan vs Bangladesh में ‘जंग’, ऐसे लाइव देख पाएंगे रोमांचक मुकाबला
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में 25 सितंबर यानी आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बड़ा मैच होने जा रहा है. इस मुकाबले में भी जो टीम जीतेगी वो फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी. यह मुकाबला कब, कहां होगा, फैंस इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख पाएंगे. आइए डिटेल में जानते हैं.

Asia Cup 2025: इन दिनों एशिया कप 2025 की धूम है. यूएई में चल रहे इस टूर्नामेंट में आज बड़ा मैच खेला जाना है. यह 17वां मुकाबला होगा, जिसका नतीजा फाइनल की दूसरी टीम डिसाइड कर देगा. टीम इंडिया ने 24 सिंतबर को सुपर में बांग्लादेश को मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया था और अब आज पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें खिताबी जंग में एंट्री मारने के लिए दुबई के मैदान में दम लगाएंगी. आइए जानते हैं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे, कब और कहां देख सकते हैं.
25 सितंबर यानी आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए करो या मरो जैसा है, क्योंकि विजेता को सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा, जबकि हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगी. टीम इंडिया लगातार 5 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री कर चुकी है, जबकि श्रीलंका का सफर खत्म हो गया है.
यहां आपको ये भी जान लेना चाहिए कि एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें पहली बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी. जुलाई में दोनों देशों के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज खेली गई थी, जिसे बांग्लादेश ने 2-1 से जीतकर इतिहास रचा था. बांग्लादेश एक बार फिर जीत के इरादे से मैदान में उतरेगा, जबकि पाकिस्तान टीम पिछली हार का बदला चुकता करना चाहेगी.
🚨 PAK vs BAN – VIRTUAL SEMIFINAL 🚨
– The winner will face India in the Final. pic.twitter.com/1AwRpdCUqd---Advertisement---— Sheri. (@CallMeSheri1_) September 24, 2025
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टी20 में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अगर हम इन दोनों टीमों के आंकड़े देखें तो अब तक 25 T20I मुकाबलों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. उसने 20 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश को केवल 5 जीत मिली हैं. हालांकि हालिया सीरीज का परिणाम बताता है कि बांग्लादेश पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे सकता है. यही वजह है कि यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है.
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश का मैच कब होगा?
एशिया कप 2025 में आज यानी 25 सितंबर को सुपर-4 का मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा.
PAK vs BAN मैच आज कितने बजे से शुरू होगा?
सुपर-4 में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबला शाम 8 बजे से शुरू होगा. टॉस शाम 7:30 बजे होगा.
PAK vs BAN मैच UAE के किस मैदान खेला जाएगा?
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
पाकिस्तान vs बांग्लादेश मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर आएगा?
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 का मैच टीवी पर देखना हैं तो उसके लिए टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल 1, 2, 3 और 5 पर देख सकते हैं.
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच की Online Streaming कहां देख पाएंगे?
25 सितंबर यानी आज होने वाले इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sony Liv की ऐप या वेबसाइट पर जाकर फैंस देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: अभिषेक ने बल्ले, तो कुलदीप ने गेंद से बरपाया कहर, बांग्लादेश को हराकर भारत ने कटाया फाइनल का टिकट
IND vs BAN: मुस्तफिजुर रहमान ने रचा इतिहास, शाकिब को पछाड़ बने बांग्लादेश के नंबर-1 T20I गेंदबाज