Asia Cup 2025: UAE से आर-पार की लड़ाई से पहले पाक को बड़ा झटका, एशिया कप में बाहर होने की बनी नौबत!
Asia Cup 2025: भारत के साथ विवाद के बाद पाकिस्तान टीम आईसीसी से भी अपनी फजीहत करवा रही है. टीम के ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है फिर भी मैनेजमेंट अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. आईसीसी की तरफ से पाक को क्या बड़ा झटका लगा है. यहां विस्तार से जानें

Asia Cup 2025: भारत से हार के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ तौर पर देखी जा सकती है. नो हैंडशेक विवाद के बाद तो पूरा पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. टीम को अगर एशिया कप में बने रहना है तो किसी भी कीमत पर यूएई के साथ होने वाला अगला मुकाबला जीतना होगा, नहीं तो टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी. 17 सितंबर को होने वाले इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है. नो हैंडशेक विवाद को लेकर आईसीसी ने पाकिस्तान बात मानने से इनकार कर दिया है. आइए आपको भी विस्तार से बताते हैं.
आईसीसी ने खारिज की पाकिस्तान की मांग!
टीम इंडिया के साथ नो हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी में मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को पैनल से हटाने की मांग की थी. इसी के साथ पाकिस्तान की तरफ से ये धमकी भी दी गई थी कि अगर ऐसा नहीं होता है तो यूएई के खइलाफ होने वाले मैच में खेलने नहीं उतरेंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी पाक टीम की ये बात नहीं मानेगी. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है.
🚨EXCLUSIVE
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 15, 2025
Cricbuzz understands that the ICC all set to reject PCB's demand to replace Match Referee Pycroft. The overwhelming view is that Pycroft had very little role in the handshake fiasco#AsiaCup pic.twitter.com/Zgg5EJkN8h
रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे मामले आईसीसी का कहना है कि नो हैंडशेक विवाद में मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट का ज्यादा कोई रोल नहीं था. उन्होंने बस टॉस के समय हाथ न मिलाने के लिए एक मैसेज पास किया था, ताकि पाक कप्तान को किसी तरह की बेइज्जती महसूस न हो और ये बात पहले से ही पता हो. आपकी जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान के अगले मुकाबले में भी पाइक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी की भूमिका में नजर आएंगे.
टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान
भारत से हार के बाद पाकिस्तान को अब अगर सुपर 4 में जगह बनानी है तो 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करनी ही होगी. अगर यूएई इस मैच में बड़ा उलटफेर करने में कामयाब हो जाती है तो सीधे तौर पर सुपर 4 में अपनी जगह बना लेगी और पाकिस्तान को एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी की तरह ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना होगा.
यूएई ने अपने आखिरी मुकाबले में ओमान को 42 रनों से हराया है, जिसके बाद टीम काफी जोश में है.