Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के साथ पंगा लेना पाकिस्तान को भारी पड़ा. नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी को पाकिस्तानी टीम ने फिजूल में ही तूल देने के कोशिश की और इसका खामियाजा भी बुगता. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पूरी दुनिया के सामने फजीहत हुई है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पहलगाम आतंकी हमले को याद करते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मैच में हाथ न मिलाने का फैसला किया. इसके बाद पीसीबी की तरफ से मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट को घसीटा गया और उनके खिलाफ आईसीसी में शिकायत तक कर डाली. इसी के साथ उनको एशिया कप से बाहर करने की बात कही और ऐसा न होने पर यूएई के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की बात भी बोली.
इसके बाद जब आईसीसी की तरफ से पीसीबी की इस बात को नहीं माना गया तो टीम ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले काफी ड्रामा किया. टीम होटल से स्टेडियम के लिए देर से निकली जिसके चलते मैच भी एक घंटे देरी से शुरू हुआ. अंत में टीम मैच खेलने के लिए पहुंची.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….