Asia Cup 2025: पाकिस्तान और यूएई के बीच हुए मुकाबला पूरे ड्रामे के बाद शुरू हुआ. पाकिस्तान की हरकतों के चलते एशिया कप का ये मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. इस मैच में एक ऐसा वाकया हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मैच के दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने गलती से अंपायर के गेंद मार दी. अंपयार के गेंद काफी तेज लगी, जिसके चलते उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा. यूएई के बल्लेबाजी के दौरान पावरप्ले के आखिरी ओवर में ये घटना हुई. घटना के तुरंत बाद फिजियो मैान पर पहुंचे और उनकी निगरानी में अंपायर को मैदान के बाहर ले जाया गया.
पाकिस्तान ने इस मैच में यूएई को 41 रनों से हराकर जीत हासिल की. इसी के साथ पाक टीम ने सुपर 4 के राउंड में जगह पक्की कर ली है. पाक टीम का अब अगला मुकाबला भारत के साथ 21 सितंबर को होगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…