---Advertisement---

 
क्रिकेट

PAK vs OMA: ओमान को रौंदकर पाकिस्तान ने बजाई टीम इंडिया के लिए खतरे की खंटी, जीत में चमके हारिस-आयूब

Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 में अपने पहले मुकाबले में ओमान को 93 रनों से हराया. मैच में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 161 रनों का टारगेट दिया था, जवाब में ओमान की टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 67 रन पर ही सिमट गई.

Pakistan vs Oman, Asia Cup 2025
Pakistan vs Oman, Asia Cup 2025

PAK vs OMA, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है. शुक्रवार को अबू धाबी में खेले गए इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 161 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन ओमान की टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 67 रन पर ही ढेर हो गई. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हारिस ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, स्टार ऑलराउंटर सैम आयूब ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट चटकाए.

मोहम्मद हारिस ने खेली ताबड़तोड़ पारी

इस मुकाबले में पाकिस्तान के ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहली ओवर के दूसरी गेंद पर सैम अयूब बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें शाह फैजल ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद मोहम्मद हारिस ने साहिबजादा फरहान के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की. फरहान 28 रन बनाकर आमिर कलिम की गेंद पर आउट हुए. वहीं, हारिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 32 गेंदों में अर्धशतक लगाया और 43 गेंदों में 66 रन की पारी खेली.

---Advertisement---

इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के भी जड़े. हालांकि, कप्तान सलमान आगा खाता खोले बिना आउट हो गए. हारिस और सलमान को आमिर कलीम ने एक ही ओवर में चलता किया. इसके बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. हसन नवाज (9) और मोहम्मद नवाज (19) सस्ते में पवेलियन लौट गए. वहीं, फखर जमान ने 16 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए और टीम का स्कोर 160 तक पहुंचाया. वहीं, ओमान की ओर से शाह फैसल और आमिर कलीम ने 3-3 विकेट झटके.

ढेर हुई ओमान की टीम

161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम शुरू से ही कमजोर नजर आई और लगातार विकेट गंवाती रही. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही कप्तान जतिंदर सिंह मात्र 1 रन बनाकर सैम अयूब की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद हम्माद मिर्जा ने आमिर कलीम के साथ मिलकर पारी को संभाला, लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक पाए. आमिर 13 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई. ओमान के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.

आखिर में शकिल अहमद 10 रन बनाकर अबरार अहमद की गेंद पर आउट हुए और ओमान की टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 67 रन पर ढेर हो गई. वहीं, पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब, सूफियान मुकीम और फहीम अशरफ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, जबकि शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और मोहम्मद नावाज ने एक-एक विकेट लिए.

14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. सबकी नजरें इस हाई वोल्टेज मुकाबले पर टिकी है. दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है. पाकिस्तन ने ओमान को हराया, जबकि टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से रौंदा. ऐसे में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या के पास इतिहास लिखने का मौका, सिर्फ 2 कप्तान ही कर सके हैं यह करिश्मा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.