Asia Cup 2025: हैंडशेक विवाद के बाद डरा पाकिस्तान! UAE के खिलाफ मुकाबले से पहले किया ये ‘ड्रामा’
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच 17 सितंबर को अहम मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने बड़ा फैसला लिया है.

Asia Cup 2025: भारत से मिली हार और हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ नजर आ रहा है. अपनी बेइज्जती छुपाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग की थी, लेकिन ICC उसके डिमांड को रिजेक्ट कर दिया. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक नया ड्रामा सामने आया है. पाकिस्तान ने यूएई खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी है.
पाकिस्तान ने कैंसिल किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
एशिया कप 2025 में 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच ग्रुप-ए का बेहद अहम मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में जीतने वाली टीम ही सुपर-4 में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से इनकार कर दिया है, जबकि खिलाड़ी उसी समय स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे थे. इससे साफ पता चलता है कि पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा मीडिया के सवालों से डर गए हैं और वह कोई जवाब नहीं देना चाहते. बता दें कि, भारत ने इस ग्रुप से सुपर-4 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है.
भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया था हाथ
14 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया था, जिसपर बवाल मचा हुआ है. इसको लेकर PCB ने आईसीसी से शिकायत भी की और इस पूरे मामले के लिए उन्होंने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को जिम्मेदार बताया. पीसीबी का कहना है कि पायक्रॉफ्ट ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से कहा था कि वो मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों से हाथ न मिलाएं. हालांकि, आईसीसी ने अपनी जांच के बाद पाकिस्तान की मांग को खारिज कर दिया है.
वहीं, इस विवाद के चलते पीसीबी ने एशिया कप से हटने की भी धमकी दी थी. लेकिन ऐसा करना उसके लिए अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा. अगर पाकिस्तान एशिया कप से हटता है, तो उसे करीब 12 से 16 मिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है. यह रकम PCB के सालाना बजट का लगभग 7% है.