Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच दुबई के मैदान पर खेला गया. दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिला. मैच के आखिरी ओवर में सांस रोक देने वाले मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. आखिरी ओवर तक पाकिस्तान के पास इस मैच को जीतने का शानदार मौका था लेकिन टीम की एक गलती ने पाकिस्तान की हार तय कर दी.
आखिरी ओवर में पाकिस्तान के केवल 4 खिलाड़ी ही आउटर फील्ड में थे. आमतौर पर पावरप्ले के बाद 5 खिलाड़ी 30 यार्ड सर्कल के बाहर होते हैं लेकिन स्लो ओवर रेट के चलते पाकिस्तान आखिरी ओवर में केवल 4 खिलाड़ियों को ही बाहर रख पाया था. टीम इंडिया को आखिरी ओवर में 10 रनों की दरकार थी लेकिन रिंकू सिंह और तिलक वर्मा ने बिना किसी परेशानी के जीत हासिल कर ली.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…