Asia Cup 2025: बल्लेबाज के नाम पर गेंदबाज से ओपनिंग करा रही पाक टीम! 3 मैचों के बाद भी नहीं खुल पाया खाता
Asia Cup 2025: पाकिस्तान का स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में 3 मैचों के बाद भी अपना खाता तक नहीं खोल पाया है. ये खिलाड़ी 3 मैचों में लगातार शून्य पर आउट हुआ है. हालांकि इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में फैंस परेशान हैं कि ये गेंदबाज है या बल्लेबाज

Asia Cup 2025: पाकिस्तान की टीम के लिए जो कुछ भी कहा जाए वो कम ही होगा. टीम ने यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलने से पहले इतना ड्रामा किया कि वैश्विक स्तर पर सरेआम बेइज्जत होना पड़ा. टूर्नामेंट में टीम ने यूएई के हरा आखिरकार अब सुपर 4 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है. एशिया कप में इस बार पाकिस्तानी टीम एक ऐसे खिलाड़ी से ओपनिंग करवा रहा है जो कि बल्ले से तो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहा है लेकिन गेंदबाजी बेहतरीन कर रही है. ऐसे में क्रिकेट फैंस कन्फ्यूज हैं कि ये खिलाड़ी बल्लेबाज है ये गेंदबाज.
#PAKvUAE #INDvsPAK#AsiaCup2025
BATSMAN ❌
DUCKMAN☑️
SAIM AYUB HATTRICK OF DUCKS😱pic.twitter.com/yDE2Od9ejL---Advertisement---— Khan (@Khanmohammed12) September 17, 2025
ये भी पढ़िए- IRE vs ENG 1st T20: जैकब बेथेल ने रच डाला इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले इंग्लिश कप्तान
तीनों मैचों में शून्य पर हुए आउट
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब एशिया कप में अभी तक अपना खाता तक नहीं खोल पाए हैं. उन्होंने अब तक खेले 3 मैचों में एक रन भी नहीं बनाया है. सैम अयूब वही बल्लेबाज हैं जिनको लेकर कहा जा रहा था कि वो जसप्रीत बुमराह को 6 छक्के जड़ सकते हैं. भारत के खिलाफ मैच में अयूब पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या का शिकार बने थे तो वहीं इसके बाद यूएई के खिलाफ मैच में वो अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर जुनैद सिद्दीकी का शिकार बने.
इसी के साथ पिछली 6 पारियों में उनके लिए ये चौथा शून्य का स्कोर था और उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में ये काम 5 बार कर लिया है. उन्होंने इस मामले में भारत के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन की बराबरी कर ली है.
गेंदबाजी में किया शानदार प्रदर्शन
बल्लेबाजी के इतर सैम अयूब ने गेंदबाजी करते हुए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक खेले 3 मैचों में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए हैं. भारत के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे तो वहीं यूएई के खिलाफ उन्होंने 1 विकेट हासिल किया. ओमान के खिलाफ खेले सबसे पहले मैच में उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे.
सैम अयूब को पाकिस्तान क्रिकेट का प्रतिभाशाली खिलाड़ी माना जाता है. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में वो अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने टीम के लिए खेले 44 टी 20 मैचों में महज 20 की औसत से रन बनाए हैं. गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 19 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं.