---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: PAK टीम में 6 तेज गेंदबाजों को मिली जगह, शाहीन के साथ कहर बरपाएगा भारत का ‘दामाद’

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम में तेज गेंदबाजों की भरमार है. PCB ने इस टूर्नामेंट के लिए तेज गेंदबाजी के लिए 6 बॉलर रखे हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

Asia Cup 2025 Pakistan Squad
Asia Cup 2025 Pakistan Squad

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया है. जिसमें सबसे बड़ी बात ये रही कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली. दोनों टी20 में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर एक और नंबर 2 बैटर हैं. भले ही पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप में युवा चेहरे हैं, लेकिन टीम का पेस अटैक बेहद खतरनाक दिख रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा चुने गए फाइनल स्क्वाड में तेज गेंदबाजी करने वाले 6 खिलाड़ियों को जगह मिली है.

एशिया कप में पाकिस्तान के पेस अटैक में शाहीन शाह अफरीदी लीड बॉलर हैं, जबकि उनके साथ हारिस रऊफ और हसन अली जलवा दिखाएंगे. युवा बॉलर मोहम्मद वसीम जूनियर और सलमान मिर्जा पर भरोसा जताया गया है, जबकि ऑलराउंडर फहीम अशरफ भी तेज गेंदबाजी का विकल्प हैं. शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ अपनी गति को लेकर दुनियाभर में मशहूर हैं, जबकि हसन अली के पास सटीक लाइन लेंथ है. इस तिकड़ी को प्लेइंग 11 में जगह मिलना तय माना जा रहा है. ये खिलाड़ी अपने रंग में रहे तो विपक्षी टीमों पर कहर बनकर टूट सकते हैं.

---Advertisement---

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान के 6 तेज गेंदबाज कौन?

1. शाहीन शाह अफरीदी- बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के पास नई गेंद से घातक स्विंग कराने की क्षमता है. इतना ही नहीं अफरीदी डेथ ओवर्स में भी विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं. अब तक अपने करियर में उन्होंने 81मैच खेले और 22.26 के स्ट्राइक रेट से 104 शिकार किए. उनका इकॉनमी 7.88 का रहा है.

---Advertisement---

2. हारिस रउफ– दाएं हाथ का यह तेज बॉलर अपनी रफ्तार और आक्रामक अंदाज के लिए दुनिया भर में मशहूर है. रउफ अपनी गति और स्लोअर बॉल से बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर हैं. अब क पाकिस्तान के लिए उन्होंने 87 टी20 मैचों में 120 शिकार किए हैं. औसत 21.43 जबकि इकॉनमी 8.31 की है.

3. हसन अली-दाएं हाथ से बॉलिंग करने वाले हसन के पास सीम और स्विंग बढ़िया है. वो अब तक पाकिस्तान के लिए 56 टी20 मैचों में 69 शिकार कर चुके हैं. हसन ने 23.64 के औसत और 8.65 की इकॉनमी से रन दिए हैं. पाकिस्तान का यह क्रिकेटर भारत का दामाद है, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने 20 अगस्त 2019 को हरियाणा के नूंह जिले की रहने वाली लड़की शामिया आरजू से निकाह किया था.

4. मोहम्मद वसीम जूनियर- दाएं हाथ का यह युवा बॉलर डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट है, उसके पास सटीक यॉर्कर भी हैं. वसीम जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में भी उपयोगी साबित हो सकते हैं. उनके नाम 29 टी20 मैचों में 36 विकेट दर्ज हैं. वसीम ने 20.83 की औसत से यह विकेट लिए और 8.14 की इकॉनमी से रन दिए. मतलब वो बल्लेबाजों को बेबस करने की क्षमता रखते हैं.

5. सलमान मिर्जा- 31 साल का यह बॉलर भी बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करता है. अब तक सलमान ने सिर्फ 3 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 7 विकेट हैं. औसत 8.57 जबकि इकॉनमी रेट 5.22 का है. अब देखना होगा कि सलमान को प्लेइंग 11 में जगह मिली तो वह क्या करेंगे.

6. फहीम अशरफ- यह खिलाड़ी गेंद और बल्ले से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखता है. फहीम बाएं हाथ के बैटर हैं और दाएं हाथ से मीडियम पेस बॉलिंग भी करते हैं. ये खिलाड़ी 57 टी20 मैचों में बल्ले से 409 रन बनाने के साथ ही 42 विकेट ले चुका है. उनका इकॉनमी रेट 7.74 का है. जरूरत पड़ने पर फहीम दोनों रोल अदा करते हैं. इसलिए वो प्लेइंग 11 के बड़े दावेदार भी हैं.

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम ऐसी है

सलमान अली आगा (कप्तान), फखर जमां, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, वसीम जूनियर, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मोकिम

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बाहर, एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान

Asia Cup 2025: बाबर-रिजवान को क्यों किया गया ड्रॉप? पाकिस्तान टीम के हेड कोच ने दिया ये जवाब

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.