---Advertisement---

 
क्रिकेट

एशिया कप में भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम, मेज़बानी पर बड़े फैसले के साथ आई तारीख!

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद साल 2025 में ही भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में आमने-सामने होंगी. वैसे तो टूर्नामेंट की मेज़बानी बीसीसीआई को मिली है, लेकिन रिपोर्ट है कि एशिया कप का आयोजन भारत से बाहर हो सकता है. जिसके लिए तैयारियां शुरू भी हो गई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Asia Cup 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए लीग मैच का नतीजा एक तरफा दिखा हो. लेकिन साल 2025 में ही कम से कम 3 या शायद 4 और मौकों पर भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर यूएई में भिड़ती
हुई दिख सकती हैं. ‘क्रिकबज़’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 में होने वाला एशिया कप टूर्नामेंट के लिए एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. जिसके तहत एशिया कप 2025 का आयोजन भी
दोबारा यूएई में कराने पर सहमति बन सकती है.

भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम!

साल 2026 में होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के चलते एशिया कप 2025 का फॉर्मेट भी T20 क्रिकेट ही रखा गया है. 2026 का T20 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है और तय प्लान के तहत एशिया कप की मेज़बानी भी भारत यानी बीसीसीआई के ही पास है. लेकिन रिपोर्ट में ऐसी आशंका जताई गई है कि भारत-पाकिस्तान के बीच जारी राजनीतिक तनाव के कारण एसीसी टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने की सोच रहा है. हालांकि टूर्नामेंट के लिए नए आयोजन स्थल की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दावा है कि एसीसी अधिकारी श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात के बीच विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। ऐसे में टूर्नामेंट चाहे किसी भी देश की सरज़मीं पर खेला जाए बीसीसीआई इसका औपचारिक मेजबान बना रहेगा.

---Advertisement---

हाईब्रिड मॉडल पर अभी से मंथन शुरू

गौरतलब है कि 2022 में पाकिस्तान को एशिया कप की मेज़बानी मिली थी. तब भी सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद 2025 में भी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान यही पुरानी कहानी दोहराई गई और भारतीय
टीम पाकिस्तान नहीं गई. ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप का आयोजन भारत में किए जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी अपनी टीम को भारतीय सरज़मीं पर खेलने से इनकार कर देगा. जिससे इसके हाईब्रिड मॉडल में आयोजन करने की संभावना
फिर से बन सकती है.

कैसा होगा एशिया कप का फॉर्मेट?

रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप 2025 में कुल 19 मैच खेले जाएंगे. जिसमें भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ कम से कम 3 मैच खेल सकती है. एशिया कप का आयोजन फिर एक बार पिछले संस्करण की ही तरह होगा. जिसमें एशियाई क्रिकेट की आठ
टीमें दो अलग-अलग ग्रुप्स में हिस्सा लेंगी। उम्मीद के मुताबिक भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रखे जाएंगे, जिसके बाद ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-4 में आगे बढ़ेंगी. बाद में दो टॉप टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा. बता दें कि पहले एशियन
क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह हुआ करते थे. लेकिन आईसीसी चेयरमैन बनने के साथ ही जय शाह का एसीसी अध्यक्ष का कार्यकाल भी खत्म हो गया है. मौजूदा वक्त में एसीसी के अध्यक्ष श्रीलंकाई बोर्ड के सामी सिल्वा हैं,
जिन्होंने दिसंबर 2024 में एसीसी अध्यक्ष का अपना कार्यभार संभाला है.

---Advertisement---

एशिया कप का पिछला टूर्नामेंट 2023 में वन-डे फॉर्मेट में खेला गया था, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियन बनी थी.

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भी पाकिस्तान टीम को बड़ा इनाम देगा ICC, मिलेंगे इतने करोड़

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.