Asia Cup 2025: भारत से पहले इस टीम से भिड़ेगा पाकिस्तान, जानें प्लेइंग XI, हेड-टू-हेड और पिच रिपोर्ट की पूरी जानकारी
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत से भिड़ने से पहले पाकिस्तान की टीम 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. सलमान आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी. यहां जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी.

Asia Cup 2025 Pakistan vs Oman: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में महामुकाबला खेला जाना है. इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम 12 सितंबर को ओमान से भिड़ेगी. सलमान आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने हाल ही में टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में अफगानिस्तान को हराया था. ऐसे में पाकिस्तानी टीम के हौसले बुलंद होंगे और वो ओमान के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी.
यह भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान के लिए तैयारियों का अच्छा मौका होगा. मैच से पहले आइए जानते हैं पाकिस्तान और ओमान की संभावित प्लेइंग XI, हेड-टू-हेड और पिच रिपोर्ट की पूरी जानकारी.
पहली बार होगी पाकिस्तान और ओमान की टक्कर
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान का पहला मुकाबला ओमन से होगा. यह मैच 12 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि, पाकिस्तान और ओमान के बीच अब तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ है. यानी दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे से भिड़ेगी. टी20 एशिया कप में दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर नजर डाले, तो पाकिस्तान ने आब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 5 जीते हैं और 5 हारे हैं.
वहीं, ओमान की टीम ने टी20 एशिया कप में अब तक सिर्फ 3 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक जीत और 2 में हार झेलनी पड़ी है. ओमान के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी है, लेकिन जतिंदर सिंह की कप्तानी वाली ओमान टीम पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देना चाहेगी.
दुबई की पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर धीमी मानी जाती है और गेंदबाज बल्लेबाजों के ऊपर हावी रहते हैं. इस मैदान पर स्पिनर्स को अच्छी मदद मिलती है, जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं. इस पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनर्स हावी हो जाते हैं. यहां का औसत स्कोर 144 का है.
इस मैदान पर अब तक कुल 95 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस दौरान पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 46 मैच जीते हैं, जबकि 48 बार रन चेज करने वाली टीमों को जीत मिली है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: IND vs PAK मुकाबले से पहले पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन! कप्तान सलमान आगा हुए चोटिल?
कब और कहां देखें लाइव?
पाकिस्तान और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का चौथा मैच 12 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा, क्रिकेट फैंस सोनी लिव ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान : साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम और अबरार अहमद.
ओमान : आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, मुजीबुर अली, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), मोहम्मद नदीम, जितेन रामानंदी, मोहम्मद इमरान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव और मोहम्मद बिलाल शाह.