Asia Cup 2025: पाकिस्तान की आज इस टीम से होगी भिड़ंत, जानें कब और कैसे देख पाएंगे लाइव
Asia Cup 2025: एशिया कप में आज पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है. सलमान आगा की कप्तानी में टीम जीत के साथ आगे बढ़ना चाहेगी तो वहीं दूसरी टीम पहली बार टूर्नामेंट में उतर रही है लेकिन बड़े उलटफेर करने का दम रखती है. जानें कब और कहां देख पाएंगे ये मैच
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अपना पहला मुकाबला शानदार तरीके से जीत हासिल की है. अब आज टीम इंडिया की चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान टूर्नामेंट में आगाज करने जा रही है. पाकिस्तान की टीम दुबई में टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला खेलेगी. पाक टीम का पहला मुकाबला किस टीम के साथ होगा और फैंस इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे आइए आपको बताते हैं.
एशिया कप का चौथा मुकाबला
12 सितंबर, शुक्रवार को पाकिस्तान टीम ओमान के सामने एशिया कप 2025 का अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. सलमान अली आगा की कप्तानी में टीम की नजरें टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करने पर होंगी. पाकिस्तान की टीम भी टीम इंडिया वाले ग्रुप में ही हैं. फिलहाल टीम इंडिया इस ग्रुप में एक मैच जीतकर टॉप पर काबिज है.
Pakistan and Oman kick off their Asia Cup 2025 campaigns 🇵🇰🇴🇲
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 11, 2025
Catch #PAKvOMA tomorrow, 7 PM onwards, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/oMHZOQGlQN
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे शुरू होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर फैंस देख सकते हैं. टीवी पर सोनी के 4 स्पोर्ट्स चैनलों पर इसका प्रसारण हो रहा है तो वहीं जो लोग फोन पर लाइव मैच देखना चाहते हैं उनको सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा.
पाकिस्तान का पलड़ा होगा भारी
ओमान के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पाक टीम में कई स्टार खिलाड़ियों की भरमार है तो वहीं ओमान पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रही है. हालांकि, जतिंदर सिंह की कप्तानी में ओमान भी बड़ा उलटफेर करने का दम रखती है. दोनों टीमों के बीच ये किसी भी प्रकार का पहला इंटरनेशनल मुकाबला होगा.
यहां देखें दोनों टीमों का स्क्वाड
पाकिस्तान – सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम
ओमान – जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), आमिर कलीम, आशीष ओडेदरा, हम्माद मिर्जा, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, सुफयान महमूद, हसनैन शाह, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, मोहम्मद इमरान, शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, सुफियान यूसुफ, नदीम खान