Asia Cup 2025: ‘…हालात इससे ज्यादा खराब थे’, नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी पर पाक कप्तान सलमान आगा का बड़ा बयान
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर पहली बार बयान दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मैच से पहले उन्होंने इसको लेकर कई बड़ी बातें की हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 अब अपने अंतिम चरण तक पहुंच चुका है. 41 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. इस बार के टूर्नामेंट को पाकिस्तानी टीम के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा. भारत के साथ नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर पाकिस्तान ने दुनियाभर के सामने अपनी फजीहत कराई है. इस पूरे मामले को लेकर दोनों देशों के बीच तकरार साफ देखने को मिली. पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा ने अब इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने क्या कुछ कहा है आइए आपको बताते हैं.
Abhishek’s fury meets Shaheen’s fire 🔥
Can our Sharma Ji ka ladka set the tone with a first-ball boundary? 💭
Watch #INDvPAK, tomorrow 7 PM LIVE on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV. #SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/eiwDxMuv8g---Advertisement---— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 27, 2025
बिना हाथ ही अचूक निशाने लगाने में माहिर शीतल देवी बनी विश्व चैंपियन, वर्ल्ड नंबर 1 को हरा रचा इतिहास
नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी पर सलमान आगा का बयान
नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी के बाद से ही दोनों टीमों की तरफ से अभी तक कुछ खास नहीं कहा गया है. पहली बार पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान आगा ने इसे लेकर कुछ कहा है. वो कहते हैं, “जब हम नो हैंडशेक की बात करते हैं तो…मैं साल 2007 के क्रिकेट खेल रहा हूं, मैंने आज तक ऐसा नहीं देखा कि दो टीमें हाथ नहीं मिला रही हों. मैंने ये सुना भी है कि इससे पहले ऐसा कभी हुआ ही नहीं. इससे पहले भी, जब भारत और पाकिस्तान के हालात और भी ज्यादा खराब थे तब भी हैंडशेक हुआ है. ये क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है.”
‘उन्हें जो करना है करने दो…’
इसके बाद उनसे भारतीय कप्तान के फोटोशूट में न पहुंचने को को लेकर भी सवाल किया गया. जिसके जवाब में वो कहते हैं, “उन्हें जो करना है करने देते हैं, हम अपने प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. ये उनके ऊपर है. हम इसको लेकर कुछ नहीं कर सकते हैं.”
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से बड़े स्तर पर पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाया. उन्होंने फाइनल से पहले होने वाले ट्रॉफी फोटोशूट में जाने से मना कर दिया. पहले मैच के बाद शुरू हुए इस विवाद ने काफी तूल पकड़ा है. फाइनल मैच में इसका क्या असर देखने को मिलता है ये देखना होगा.
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच ये तीसरा मुकाबला होगा. इससे पहले हुए दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने एकतरफा मैच जीते हैं. पहले ग्रुप स्टेज और फिर सुपर 4 में टीम इंडिया पाकिस्तान को रौंदती हुई नजर आ रही है.