---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: पहले 4 मैचों के बाद ही इस टीम का सफर लगभग खत्म, देखें प्वाइंट टेबल में किसका जलवा?

Asia Cup 2025 points Table: इन दिनों यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 में फैंस डूबे हुए हैं. 8 टीमों के बीच 9 सितंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मुकाबले हो चुके हैं. श्रीलंका को छोड़कर बाकी हर टीम ने एक-एख मैच खेल लिया है. आइए जानते हैं शुरुआती चार मैचें के बाद प्वाइंट टेबल में किसका जलवा है.

Asia Cup 2025 points Table
Asia Cup 2025 points Table

Asia Cup 2025 points Table: यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 का रोमांच चरम पर है. अब तक 4 मैच हो चुके हैं और आज पांचवा मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होगा. यह मैच प्वाइंट टेबल की तस्वीर बदल सकता है. बीते दिन यानी 12 सिंतबर को पाकिस्तान और ओमान के बीच हुए मुकाबले का प्वाइंट टेबल पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. ग्रुप ए में भारत नंबर 1 और पाकिस्तान नंबर 2 पर है, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान और बांग्लादेश दूसरे नंबर पर है. हालांकि पहले 4 मैचों में ही एक टीम का सफर लगभग खत्म हो गया है.

इस टीम का सफर लगभग खत्म

ये टीम कोई और नहीं बल्कि ग्रुप ए में शामिल हांगकांग है, जो अपने पहले शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है. प्वाइंट टेबल में उसकी हालत सबसे खराब है. अब उसके सुपर फोर में जाने के चांस एक फीसदी से भी कम हैं.

एशिया कप 2025 की प्वाइंट टेबल का हाल ग्रुप वाइज समझिए

ग्रुप ए में किसका जलवा?

भारत– इस टीम ने इकलौते मैच में यूएई को 9 विकेट से हराया था. ये जीत बड़ी थी. इसलिए वो प्वाइंट टेबल में 2 अंकों और 10.483 के नेट रन रेट के साथ सबसे ऊपर है.

---Advertisement---

पाकिस्तान– सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने पहले ही मैच में ओमान को मात दी है. इसलिए उसके पास 2 अंक के साथ 4.65 का नेट रन रेट है.

ओमान और यूएई– यह दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं. ओमान तीसरे और यूएई चौथे नंबर पर है.

ग्रुप बी में किसका जलवा?

अफगानिस्तान– राशिद खान की कप्तान वाली इस टीम ने हांगकांग के खिलाफ अपना पहला मैच 94 रनों के बड़े अंतर से जीता था. वो 2 अंक के साथ इस ग्रुप में नंबर 1 पर है.

बांग्लादेश– लिटन दास की कप्तानी वाली ये टीम भी पहला मैच जीत चुकी है. उसके पास 2 अंक हैं और इस वक्त वो दूसरे नंबर पर है.

श्रीलंका और हांगकांग– श्रीलंका अब तक एक भी मैच नहीं खेली. 13 सिंतबर को उसका मैच बांग्लादेश से तय है. वहीं हांगकांग की टीम पहले दोनों मैच हार चुकी है और सुपर 4 की रेस से बाहर हो चुकी है. 

एशिया कप 2025 – पॉइंट्स टेबल

ग्रुप B

टीम मैच जीते हारे अंक NRR
अफगानिस्तान 1 1 0 2 +4.700
बांग्लादेश 1 1 0 2 +1.001
श्रीलंका 0 0 0 0 0.000
हांगकांग 2 0 2 0 -2.889

ग्रुप A

टीम मैच जीते हारे अंक NRR
भारत 1 1 0 2 +10.483
पाकिस्तान 1 1 0 2 +4.650
ओमान 1 0 1 0 -4.650
संयुक्त अरब अमीरात 1 0 1 0 -10.483

ये भी पढ़ें: 8 छक्के 15 चौके, Phil salt ने तूफानी शतक से बनाए ये 3 रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव को भी पछाड़ा

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.