Asia Cup 2025: जीत के बाद भी टॉप पर नहीं पहुंचा पाकिस्तान, प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया का जलवा बरकरार
Asia Cup 2025: पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हरा टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. पाकिस्तान की इस जीत के बाद भी प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया ही टॉप पर काबिज हैं. ऐसा क्यों है....आइए आपको भी बताते हैं.

Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के अहम मुकाबले में बांग्लादेश को 11 रनों से हरा फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच करो या मरो वाली स्थिति का था. मैच हारने वाली बांग्लादेश सीधे तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही सुपर 4 की प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव हुआ है.
हालांकि इस जीत के बाद भी पाक टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर नहीं पहुंच पाई है. प्वाइंट्स टेबल में अभी भी टीम इंडिया का ही जलवा देखने को मिल रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल…
Please welcome our second finalists – PAKISTAN! 👏
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 25, 2025
The Men in Green rose to the occasion & in the process, booked a date with arch-rivals India in the Grand Final! 🏆#DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/JnVSp1UVnP
प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान
बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में एक बड़ा बदलाव हुआ है. इस मैच से पहले बांग्लादेश की टीम दूसरे पायदान पर थी तो वहीं पाकिस्तानी टीम तीसरे नंबर पर थी. अब पाकिस्तान 3 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है तो वहीं बांग्लादेश के लिए ये सुपर 4 की दूसरी हार रही और टीम सीधे तौर पर तीसरे नंबर पर खिसक गई है. इसी के साथ टीम इंडिया के साथ अब पाकिस्तान ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
टीम इंडिया है टेबल टॉपर
ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 4 में भी टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. यूएई के खिलाफ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी और अभी तक टीम ने एक भी मैच नहीं हारा है. ग्रुप स्टेज के 3 मैचों में जीत के बाद टीम टेबल टॉपर थी तो वहीं सुपर 4 में भी टीम सभी मैच जीत टॉप पर काबिज है. टीम इंडिया के नाम सुपर 4 के 2 मैचों में 2 जीत दर्ज हैं. टीम इंडिया का एक मुकाबला श्रीलंका के साथ बचा हुआ है, जो टूर्नामेंट के लिहाज से महज एक औपचारिकता है.