Asia Cup 2025: बुमराह OUT, रिंकू IN, श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग 11 में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 का आखिरी मैच खेलना है. टीम इंडिया के लिहाज से ये मैच काफी अहम होगा क्योंकि टीम इंडिया के पास बेंच स्ट्रेंथ चेक करने का शानदार मौका होगा. आइए जानते हैं इस मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगा?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में अजेय रही टीम इंडिया का अगला मुकाबला श्रीलंका से होना है. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला हैं. टूर्नामेंट के लिहाज से तो इस मैच की कोई अहमियत नहीं है लेकिन टीम इंडिया के लिए काफी अहम माना जा रहा है. फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया इस मैच में बेंच पर बैठे अपने खिलाड़ियों को मौका देती हुई नजर आ सकती है. ऐसे में प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव होते नजर आ सकते हैं. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मैच में टीम किन बदलावों के साथ उतर सकती है.
THE SUPER 4️⃣s ARE HERE!
Mark your calendars, the final leg of the #DPWorldAsiaCup2025 promises to deliver ♾️ action, thrill & drama! ⚡️#ACC pic.twitter.com/B3eCfPEkKy---Advertisement---— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 19, 2025
बुमराह को दिया जा सकता है आराम
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आराम दिया जा सकता है. उन्होंने टीम के लिए एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वो पूरी तरह से लय में नजर आए. उन्होंने अब तक खेले 4 मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं. श्रीलंका के खिलाफ उनकी जगह अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है. अर्शदीप ने हाल ही में टी 20 इंटरनेशनल में 100 विकेट भी पूरे किए हैं.
रिंकू सिंह को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के फिनिशर रिंकू सिंह को अभी तक इस टूर्नामेंट के एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने टीम के लिए खेले 33 मैचों की 24 पारियों में 42 की औसत से 546 रन बनाए हैं. टीम में उनको अक्षर पटेल की जगह मौका दिया जा सकता है.
जितेश शर्मा ले सकते हैं संजू सैमसन की जगह
टीम इंडिया में बतौर बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है. संजू सैमसन को अभी तक इस टूर्नामेंट में अभी तक केवल 2 मैचों में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, जिसमें से एक उन्होंने अर्धशतक जड़ा था. फाइनल मुकाबले से पहले उनको आराम दिया जा सकता है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह