Asia Cup 2025 जीतने वाली टीम होगी मालामाल, ट्रॉफी हारने वाली टीम पर भी होगी करोड़ों की बारिश
Asia Cup 2025 Prize Money: एशिया कप का खिताब जीत टीमों के पास करोड़पति बनने का शानदार मौका होगा. जीतने वाली टीम तो मालामाल होगी ही साथ ही हारने वाली टीम पर भी एसीसी की तरफ से करोड़ों की बारिश होगी. यहां जानिए कितनी होगी प्राइज मनी....

Asia Cup 2025 Prize Money: एशिया में क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरू हो रहा है. आगामी साल में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस बार टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है. सभी 8 टीमों जोर शोर से खिताब जीतने की तैयारियों में जुटी हुई हैं. टीम इंडिया को इस बार खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इसी बीच टूर्नामेंट में प्राइज मनी का खुलासा भी हो चुका है. एशिया कप का खिताब जीतने वाली टीम मालामाल होगी ये बात तो तय है लेकिन रनरअप टीम पर भी करोड़ों की बारिश होगी. आइए आपको भी बताते हैं इस बार की प्राइज मनी के बारे में…
खिताब जीतने पर मिलेंगे इतने करोड़
पीटीआई के हवाले से सामने आ रही जानकारी का अनुसार जो भी टीम एशिया कप का खिताब जीतेगी उसे एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) की तरफ से 2.6 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे. इसी के साथ रनरअप टीम को 1.3 करोड़ रुपये मिलेंगे. साथ ही पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने वाले खिलाड़ी को इनाम के तौर पर 12 लाख 50 हजार रुपये मिलेंगे. फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी को इनामी राशि के तौर पर 4.1 लाख रुपये दिए जाएंगे.
🚨 THE PRIZE MONEY OF #AsiaCup2025 🚨 [PTI]
— Rana Ahmed (@RanaAhmad056) September 9, 2025
🏆 Winners – ₹2.6 Crores
🥈 Runner-up – ₹1.3 Crores
⭐ Player of the Series – ₹12.5 Lakhs#ACC | #Cricket |#AsiaCup pic.twitter.com/aIzyHZ3zIj
8 टीमों के बीच होगा एशिया कप का घमासान
इस बार एशिया कप में 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत, ओमान, पाकिस्तान और यूएई को ग्रुप ए में जगह दी गई है तो वहीं अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका ग्रुप-बी में रखा गया है. टूर्नामेंट का पहला मैच 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. दोनों ग्रुप में सभी टीमों का एक दूसरे से एक-एक बार सामना होगा. जो भी 2 टीमें ग्रुप में टॉप पर रहेंगी वो टूर्नामेंट में आगे सुपर 4 की तरफ कदम बढ़ाएंगी. सुपर 4 में टॉप पर रहने वाली 2 टीमों के बीच 28 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.