Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच से पहले गंभीर पर भड़क उठे अश्विन, इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में लाने की कर दी वकालत
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने गौतम गंभीर की रणनीति को लेकर कई बड़े सवाल खड़े किए हैं. पाक के खिलाफ उन्होंने प्लेइंग 11 में एक खिलाड़ी को शामिल करने की वकालत भी की है. इसके पीछे उन्होंने ठोस वजह भी बताई. पढ़िए पूरी खबर

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ कर चुकी है. भारत का दूसरा मैच अब 14 सितंबर, रविवार को पाकिस्तान के साथ होना है. इस मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी. यूएई के खिलाफ मैच में जब प्लेइंग 11 सामने आई तो हर कोई हैरान हो गया. टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का सबसे सफल गेंदबाज ही प्लेइंग 11 से बाहर था. इस बात पर अब पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन भी भड़क उठे और उन्होंने कोच की रणनीति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है.
ये भी पढ़िए- Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच से पहले प्रैक्टिस में चोटिल हुए शुभमन गिल, पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या नहीं?
अश्विन ने खड़े किए गंभीर पर सवाल
आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर गौतम गंभीर की रणनीति का जिक्र करते हुए कहा, “मैं ये नहीं कह सकता कि शिवम दुबे आपको तीसरे सीमर हैं या नहीं. ये उनके बारे में है भी नहीं. ये आपकी टीम में क्वालिटी गेंदबाज को लेकर है, जो कि निश्चित रूप से होना चाहिए. मैं ये बात मानता हूं कि बल्लेबाजी में गहराई जरूरी है लेकिन बाकी टीमों को देखिए, वो गेंदबाजों की बल्लेबाजी पर काम कर रही हैं लेकिन भारत में हम सोचते हैं कि खिलाड़ी बल्लेबाज हो और थोड़ी बहुत गेंदबाजी करना जानता हो. जबकि इसका उलटा होना चाहिए”
🚨 Arshdeep Singh got dropped by Gautam Gambhir against UAE because he cannot bat.
— Rajiv (@Rajiv1841) September 10, 2025
– Arshdeep Singh debuted for India in 2021 & already became India's all time highest wicket taker in India in T20Is.
– Took most wickets in 2024T20I WC & won us.
Dropped!pic.twitter.com/gFqbF6LYhF
अर्शदीप को टीम में लाना चाहिए – अश्विन
यूएई के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने अर्शदीप को प्लेइंग 11 से बाहर रखने का फैसला किया. अश्विन ने उनको टीम में शामिल करने को लेकर कहा, “अर्शदीप ने दिखाया है कि वो बल्ले भी चला सकते हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को दिखाया है. अर्शदीप को टीम में वापसी आना पड़ेगा…वो अभी शानदार लय में हैं और गेंदबाजी अच्छी कर रहे हैं. उन्हें अपने ये सुनहरे दिन वापस नहीं मिल पाएंगे.”
टी20 इंटरनेशनल में अर्शदीप सिंह 99 विकेट हासिल कर चुके हैं और टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं. इतनी शानदार फॉर्म होने के बाद भी उन्होंने साल 2025 में टीम इंडिया के लिए केवल 1 ही टी20 सीरीज खेली है, जो कि इंग्लैंड के खिलाफ थी. चैंपियंस ट्रॉफी में वो टीम इंडिया का हिस्सा थे और इसके बाद इंग्लैंड के दौरे पर भी वो टीम में थे लेकिन उनको एक भी बार प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया.