सुबह कहा ‘मैं फिनिशर नहीं हूं’, शाम होते-होते ठोक दिया तूफानी शतक, Asia Cup 2025 के लिए रिंकू ने बताया अपना प्लान
Rinku Singh: रिंकू सिंह भले ही खुद को फिनिशर नहीं मानते हैं, लेकिन वो हमेशा फिनिशर के रोल में दिखते हैं. वो नंबर 5 पर बैटिंग करते हैं और अब तक कई यादगार पारियां खेल चुके हैं. इस खिलाड़ी ने एशिया कप 2025 के लिए अपने प्लान का खुलासा किया है.

Rinku Singh: एशिया कप 2025 से पहले रिंकू सिंह चर्चा में हैं. चर्चा में इसलिए क्योंकि, उन्होंने जैसा कहा वैसा किया नहीं. रिंकू सिंह असल में जो हैं, वो स्वीकारना नहीं चाहते. आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. तो आपको रिंकू सिंह का वो बयान जानना चाहिए, जो उन्होंने 21 अगस्त को दिया. रिंकू सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा ‘मैं साफ कर दूं कि मैं फिनिशर नहीं हूं’. सुबह ये बयान आया और शाम होते-होते रिंकू सिंह ने यूपी टी20 लीग के 9वें मुकाबले में तूफानी शतक ठोककर अपनी टीम को मैच जिता दिया.
21 अगस्त की शाम लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए सीजन के 9वें मुकाबले में रिंकू सिंह की टीम 168 रनों का पीछा कर रही थी, लेकिन शुरुआत ठीक नहीं हुई. 38 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे. यहां से जीत मुश्किल थी, लेकिन 5वें नंबर पर आए रिंकू सिंह ने 48 बॉल पर 7 चौके और 8 छक्के कूटकर 108 रन बनाए और एक फिनिशर के अंदाज में मैच जिता दिया. रिंकू सिंह वन मैन आर्मी स्टाइल में दिखे. उन्होंने गोरखपुर लायंस के गेंदबाजों को कूटा और अपनी टीम मेरठ मेवरिक्स को यादगार जीत दिलाई.
Chasing a target of 168, Rinku walks in at 38-4. Scores unbeaten 108 off 48. Wins the game in the 19th over. 🤯
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 21, 2025
The One. The Only. RINKU SINGH! 🦁 💜
pic.twitter.com/YCjQcLMcaH
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह पाने वाले रिंकू ने इस शतक के दम पर सेलेक्टर्स के भरोसे को सही साबित कर दिया. अब वो एशिया कप 2025 में भी इसी तरह का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने एशिया कप 2025 को लेकर अपने प्लान का खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने ये कहा कि वो फिनिशर नहीं हैं, लेकिन नंबर 5 उनके लिए लकी रहा है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 59.25 की औसत से 474 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में बिना स्पॉन्सर के उतरेगी टीम इंडिया! ऑनलाइन गेमिंग बिल आने से होगा ये बड़ा बदलाव
रिंकू सिंह ने एशिया कप को लेकर अपने प्लान का खुलासा किया. उन्होंने कहा ‘यह पहली बार है जब मुझे किसी बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला. पिछले साल मैं टी20 विश्व कप 2024 में नहीं खेल पाया था. अगर मुझे प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिलता है तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा. मेरी तैयारी अच्छी चल रही है. मैंने यूपी टी20 लीग से पहले अपनी फ्रेंचाइजी मेरठ मावेरिक्स के लिए नोएडा में कई अभ्यास मैच खेले. मैंने वहां दो अर्धशतक बनाए, जिससे मुझमें काफी आत्मविश्वास आया है.
RINKU SINGH MASTERCLASS IN UPT20 LEAGUE 🥶🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 21, 2025
– 108* runs from just 48 balls including 7 fours & 8 Sixes while chasing 169 runs when 2nd best score was just 22*(22)
A Total One man show, Preparing well for Asia Cup. pic.twitter.com/Yl7QJUmdqq
मैं किसी भी पोजीशन पर बैटिंग कर सकता हूं- रिंकू सिंह
अपनी प्लेइंग पोजीशन के बारे में पूछे जाने पर रिंकू सिंह ने कहा ‘मैं साफ कर दूं कि मैं फिनिशर नहीं हूं. इंडियन प्रीमियर लीग-2023 मेरे करियर का सबसे बेहतरीन दौर था.उस सीजन में मैंने नंबर 5 पर बल्लेबाजी की थी. मैंने टीम के लिए रन बनाए थे और जब मैं भारत के लिए खेला था, तब भी नंबर 5 पर खेला था और टीम इंडिया के लिए तीन अर्धशतक लगाए थे. मुझे किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है.’
हम खिताब जीतेंगे- रिंकू सिंह
रिंकू ने टीम इंडिया के लिए खेले 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से नौ में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और नौ मौकों पर वे नाबाद रहे. उनके नाम तीन अर्धशतक हैं और उन्होंने 46 की औसत और 161 के स्ट्राइक रेट से 546 रन बनाए हैं. एशिया कप में खिताब जीतने की संभावनाओं पर रिंकू सिंह ने कहा ‘हमें पूरा विश्वास है कि हम टूर्नामेंट जीतेंगे. एशिया कप जीतना मेरे लिए भी उतना ही अच्छा होगा जितना किसी और के लिए.’
आंकड़े और क्षमता फिनिशर वाली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने लिए नंबर 5 की पोजीशन लकी रही है. चाहे आईपीएल हो या फिर भारत के लिए टी20 फॉर्मेट, इस जगह पर आकर रिंकू सिंह ने हमेशा बढ़िया किया है. अमूमन इस नंबर पर खेलने वाला खिलाड़ी किसी भी टीम का फिनिशर होता है, जिस पर मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी होती है. रिंकू सिंह भले ही खुद को फिनिशर नहीं मानते हैं, लेकिन उनके आंकड़े और पारियां ये बताती हैं कि वो टी20 में टीम इंडिया के फिनिशर और मैच विनर प्लेयर हैं, जो आखिरी के ओवरों में ना सिर्फ तेजी से रन बना सकते हैं, बल्कि मैच जिताने की क्षमता भी रखते हैं.टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 161.07 और आईपीएल में 145.18 है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए कब और कहां प्रैक्टिस करेगी टीम इंडिया? सामने आया बड़ा अपडेट
एशिया कप 2025 में बिना स्पॉन्सर के उतरेगी टीम इंडिया! ऑनलाइन गेमिंग बिल आने से होगा ये बड़ा बदलाव