पाकिस्तान की एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम तैयारियों में जुटी हुई है. इसके लिए फिलहाल टीम अफगानिस्तान और यूएई के साथ ट्राई सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले 2 मैचों में पाक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. यूएई के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ी सैम अयूब ने अपना कमाल का फॉर्म जारी रखा और ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के जड़े. इसी के साथ एशिया कप से पहले उनका ये फॉर्म देख पाकिस्तान की टीम खुश जरूर हो रही होगी. वो टूर्नामेंट में टीम के लिए प्रमुख बल्लेबाज की भूमिका में होंगे.
इस मैच में उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी दम दिखाया. उन्होंने यूएई के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए. कप्तान ने उनके ऊपर भरोसा दिखाया और 2 ओवर की गेंदबाजी करवाई. 2 ओवर में उन्होंने 6 रन बनाए और 1 विकेट हासिल किया. टी20 इंटरनेशनल में ये उनके करियर में चौथा अर्धशतक रहा. इसी के साथ बीते एक महीने में उन्होंने 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 बार 50+ के आंकड़े को पार किया है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…