इधर IND vs PAK मैच पर मचा ‘बवाल’, उधर संजू ने Asia Cup 2025 को लेकर दिया बड़ा बयान, बताई दिल की बात
Asia Cup 2025, Sanju Samson: भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का एक बयान चर्चा में है. भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मचे बवाल के बीच संजू ने कहा कि वो एशिया कप 2025 में खेलने को लेकर उत्साहित हैं.

Asia Cup 2025, Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की मेजबानी में 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला तय है, लेकिन दोनों देशों के बीच चल रही तल्खी के चलते यह मैच होगा या नहीं? अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है. सोशल मीडिया पर इस मुकाबले को रद्द करने की मांग जोर पकड़ चुकी है. इस बीच टीम इंडिया के स्टार बैटर संजू सैमसन ने खेलने पर बड़ा बयान दिया. वो यूएई में होने वाले इस एशिया कप 2025 में खेलने को बेताब हैं.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से यूएई में होना है, जिसकी मेजबानी बीसीसीआई कर रहा है. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें लीग स्टेज में ही नहीं, सुपर-4 और फाइनल में भी आमने-सामने हो सकती हैं, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए सब कुछ अनिश्चितता के घेरे में है. हाल में इंग्लैंड में चल रहे WCL 2025 में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की टीम के खिलाफ खेलने से साफ मना कर दिया है. इसलिए दोनों मैच रद्द हो गए और पाकिस्तान फाइनल में एंट्री कर गई.
🎙️ Sanju Samson on Asia Cup 2025 in UAE 🇦🇪
— Sanju Samson Fans Page (@SanjuSamsonFP) July 30, 2025
“Last time I played here representing India was during the U-19 World Cup, and later in the IPL. I always had great support and cheers from our people here. Really hoping to experience that again.”
pic.twitter.com/M3uLszKXZw
दरअसल, बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया. लिहाजा दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा और रिश्ते तल्ख हो गए. इसका असर खेलों पर भी दिखा है. जब इंडिया चैंपियंस ने WCL 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना किया तो अब फैंस ये चाहते हैं कि एशिया कप में भी टीम इंडिया पाकिस्तान का बायकाट करे.
Most sixes for India in a T20I game:
— Aditya Soni (@imAdsoni) July 30, 2025
13 sixes by Abhishek Sharma vs England
10 sixes by Rohit Sharma vs Sri Lanka
10 sixes by Sanju Samson vs South Africa
10 sixes by Tilak Varma vs South Africa pic.twitter.com/4d1OTKCbgQ
एशिया कप 2025 को लेकर क्या बोले संजू सैमसन?
एक तरफ जहां एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बवाल मचा हुआ है वहीं संजू सैमसन ने इस टूर्नामेंट में खेलने पर कहा ‘पिछली बार जब मैंने यहां भारत की ओर से खेला था, वो अंडर-19 वर्ल्ड कप था. इसके बाद मैंने आईपीएल में भी यहां खेला है. हर बार मुझे यहां हमारे लोगों से जबरदस्त समर्थन और चीयरिंग मिली है। मैं एक बार फिर उसी अनुभव की उम्मीद कर रहा हूं.’
एशिया कप 2025 में संजू का खेलना लगभग तय
संजू सैमसन टी20 टीम का हिस्सा हैं. वो बतौर विकेटकीपर बैटर टीम इंडिया के लिए यह टूर्नामेंट खेलते दिख सकते हैं. उन्हें टीम में जगह मिलना लगभग तय माना जा रहा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप में नजर आएगी.
कैसा है संजू सैमसन का टी20 इंटरनेशनल करियर?
संजू सैमसन ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 2 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर खेला था. वो इस फॉर्मेट में अब तक 42 मैचों में 25.32 की औसत से 861 रन बना चुके हैं. उनके नाम 3 शतक और 2 फिफ्टी भी हैं.
IND vs ENG: क्या बारिश में धुल जाएगा ओवल टेस्ट का पहला दिन? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल