Asia Cup 2025: संजू सैमसन नहीं…दिनेश कार्तिक के ‘चेले’ को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह!
Asia Cup 2025: टूर्नामेंट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर लगातार माथापच्ची का दौर जारी है. अभी तक इसको लेकर कोई क्लीएरिटी सामने नहीं आई है. सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार यूएई के खिलाफ मैच में संजू की जगह नहीं बन पा रही है.

Asia Cup 2025: टीम इंडिया 10 सितंबर से एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतर रही है. टीम इंडिया का पहला मैच यूएई के खिलाफ होगा तो वहीं दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर से होगा. इससे पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 बड़ी चर्चाओं की वजह बन रहा है. अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि कौन से 11 खिलाड़ी मैच में खेलने के लिए उतरेंगे. सामने आ रही खबरों के मुताबिक संजू सैमसन को यूएई के मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा.
संजू की नहीं बन पा रही जगह
संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. बीते साल उन्होंने 3 शतक जड़े थे. हाल ही में केरल प्रीमियर लीग में भी उनका बल्ला जमकर गरजा था और उन्होंने ताबड़तोड़ छक्कों की बारिश की थी. इसके बाद भी उनकी प्लेइंग 11 में जगह नहीं बन पा रही है जिसकी वजह स्क्वाड में शुभमन गिल का शामिल होना है. गिल काफी लंबे समय से टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे लेकिन एशिया कप के लिए उनको टीम में शामिल किया गया है, जिसके चलते संजू को ओपनिंग स्लॉट नहीं मिल पा रहा है और मिडिल ऑर्डर में उनका बल्ला खामोश हो जाता है.
🚨 JITESH SHARMA IN ASIA CUP XI 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 9, 2025
– Jitesh Sharma is likely to play tomorrow's match against UAE. (TOI) pic.twitter.com/lttDmsf1FK
जितेश शर्मा को मिल सकती है जगह
सामने आ रही खबरों के मुताबिक इन सभी कारणों के चलते अब गंभीर और कप्तान सूर्या जितेश शर्मा को प्लेइंग 11 में उतार सकते हैं. जितेश के खेल में बीते समय में काफी सुधार देखने को मिला. उन्होंने आरसीबी के लिए आईपीएल में खेलते हुए दिनेश कार्तिक से कई गुण सीखे हैं. इसका प्रदर्शन उन्होंने आईपीएल में भी किया था और आरसीबी के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली थी. आईपीएल 2025 में उन्होंने 11 पारियों में 176 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 261 रन बनाए थे. इसके अलावा टीम इंडिया के लिए वो 9 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 147 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
यूएई के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती