Asia Cup 2025 schedule: 8 टीमें, 19 मैच, एशिया कप के शेड्यूल पर आया बड़ा अपडेट
Asia Cup 2025 schedule: एशिया कप के शेड्यूल का जल्द ऐलान हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप का शेड्यूल एक साथ नहीं, बल्कि दो चरणों में जारी किया जाएगा. आए जानते हैं पूरी डिटेल.

Asia Cup 2025 schedule: लंबे समय से विवाद, राजनीतिक तनातनी और अनिश्चितताओं में उलझे एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ये खबर भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के क्रिकेट फैंस के लिए राहत देने वाली है, क्योंकि एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल अगले 24 से 48 घंटों के भीतर जारी हो सकता है. यानी आज या कल (26 जुलाई या 27 जुलाई) को पता चल जाएगा कि एशिया कप कब से कब तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.
क्रिकबज ने खुलासा किया है कि एशिया कप 2025 को लेकर अब हालात ठीक हैं. इसका शेड्यूल सिर्फ औपचारिकता रह गया है. मेजबान बीसीसीआई ड्रॉप्ट तैयार कर रहा है. जल्द ही शेड्यूल सबके सामने होगा.
🚨 Asia Cup 2025 schedule is likely to be announced within the next 24–48 hours. (Cricbuzz) pic.twitter.com/feN09z3XHw
— (fan) Sheri (@CallMeSheri1_) July 26, 2025
दरअसल, पिछले दिनों ढाका में आयोजित एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC की मीटिंग के बाद शेड्यूल पर यह बड़ा अपडेट आया है. एसीसी की सालाना मीटिंग में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे कूटनीतिक तनाव और विवाद को सुलझाने की कोशिश हुई थी, जो अब काफी हद तक सफल होती दिख रही है. मीटिंग में मेजबान बीसीसीआई के हाथ में यह फैसला दिया गया था कि वो शेड्यूल के मसौदे पर खुद फैसले ले.
8 टीमों के बीच 19 मैच होने की संभावना
एशिया कप 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 19 मैच हो सकते हैं. 10 सिंतबर से 28 सितंबर तक यह टूर्नामेंट कराए जाने की तैयारी है. शनिवार यानी 26 जुलाई को शेड्यूल का कुछ हिस्सा सबके सामने हो सकता है, जबकि बाकी शेड्यूल 28 जुलाई तक आने की खबर है. इस बात की पूरी संभावना है कि ये टूर्नामेंट 10 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा, हालांकि इन तारीखों में मामूली बदलाव भी संभव है.
एशिया कप 2025 में आठ टीमें भाग लेंगी
- भारत
- पाकिस्तान
- श्रीलंका
- बांग्लादेश
- अफगानिस्तान
- यूएई
- ओमान
- हांगकांग
इन 2 मैदानों पर हो सकते हैं मैच
एशिया कप के सभी मैच यूएई और आबु धावी में हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार, मौसम, सुविधाएं और व्यावसायिक पहलुओं को ध्यान में रखकर इन शहरों को प्राथमिकता दी गई है.
3 बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि इंडिया-पाकिस्तान के बीच 3 मैच हो सकते हैं. पहले दोनों टीमें लीग स्टेज में आमने-सामने होंगी, फिर सुपर 4 में नजर सकती हैं. इसके बाद अगर फाइनल में गईं तो खिताबी भिड़ंत भी हो सकती है. इस बार एशिया कप 20 ओवर के फॉर्मेट में होगा, क्योंकि अगले साल टी20 विश्व कप है. इसलिए उसकी तैयारियों के लिहाज से इस टूर्नामेंट को 50 की जगह 20 ओवर का कराने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें: West Indies vs Australia: 6 बार ये अनोखा कमाल कर ऑस्ट्रेलिया ने बना दिया महारिकॉर्ड, टी20 में बनी रियल ‘चेज मास्टर’
IND vs ENG: मैनचेस्टर के मैदान पर बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, 89 साल बाद किया ये कारनामा