Asia Cup 2025 Full Details: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद के बाद इसी साल एशिया कप 2025 होना है, जिसकी मेजबानी भारत को मिली है. साल 2026 में होने वाले ICC टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के चलते एशिया कप 2025 का फॉर्मेट भी T20 क्रिकेट ही रखा गया है. यह सभी टीमों के लिए वर्ल्ड कप से पहले खुद को परखने का एक अच्छा मौका होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 4-4 टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने की संभावना है.
एशिया कप में कुल 19 मैच खेले जाएंगे. इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम तीन मुकाबले खेले जाएंगे. हालांकि, अभी इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2025 के लिए सितंबर के दूसरे से चौथे हफ्ते के बीच का समय तय किया है. यहां जानिए एशिया कप 2025 के शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की सभी जानकारी.