IND vs UAE: कुलदीप-अभिषेक के धांसू प्रदर्शन के बीच महफिल लूट गया ये स्टार खिलाड़ी, BCCI से मिला खास अवॉर्ड, देखें VIDEO
IND vs UAE: यूएई के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने वाले युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस मुकाबले में दुबे ने अपने दो ओवर के स्पैल में सिर्फ 4 रन खर्च करके कुल 3 विकेट झटके.

IND vs UAE, Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ किया. बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ 9 विकेट से एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले यूएई को 57 रन पर समेट दिया और फिर महज 27 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया.
भारत की इस जीत के हीरो कुलदीप यादव और शिवम दुबे रहे, जिनकी घातक गेंदबाजी के सामने यूएई की टीम टिक नहीं पाई. कुलदीप ने 4 तो दुबे ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, मैच के बाद शिवम दुबे को BCCI ने एक खास अवॉर्ड से सम्मानित किया.
शिवम दुबे को मिला BCCI से खास अवॉर्ड
यूएई के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करने वाले युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है. मैच के बाद टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने उन्हें ये मेडल पहनाया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को ड्रेसिंग रूम का एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें दुबे को सभी खिलाड़ियों की मौजूदगी में सम्मानित होते देखा जा सकता है. इस दौरान मोर्केल ने दुबे के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी जमकर तारीफ भी की.
वहीं, एशिया कप में अपने पहले ही मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद शिवम दुबे ने खुशी जताई. उन्होंने कहा, “मैंने आज गेंदबाजी का भरपूर आनंद उठाया. मैं इस मैच में गेंदबाजी करना चाहता था और आज मुझे मौका मिल गया. मैंने बहुत मेहनत की. मोर्ने मोर्कल का धन्यवाद.” बता दें कि, इस मुकाबले में दुबे ने अपने दो ओवर के स्पैल में सिर्फ 4 रन खर्च करके कुल 3 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 में नहीं मिला मौका, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलेंगे वॉशिंगटन सुंदर
भारत ने 9 विकेट से जीता पहला मुकाबला
वहीं, मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 और शिवम दुबे ने 3 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक लिए. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 4.3 ओवर यानी महज 27 गेंदों में एक विकेट पर 60 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए. वहीं, शुभमन गिल (20) और सूर्यकुमार यादव (7) नाबाद रहे. इस तरह टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की.
Shivam Dube is more than handy with ball in T20s
— kaushik (@BeingUk7) September 11, 2025
Don’t know why CSK management & THALA never used him with the ball
No wonder why their last season is shit 🤢🤢🤢🤢 pic.twitter.com/sL4WPTXk1S