---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘Asia Cup में खेलेंगे बाबर आजम, पाकिस्तान की टीम में होगा बदलाव…’ दिग्गज PAK खिलाड़ी ने किया बड़ा दावा

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के पूर्व दिगग्ज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर आजम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. बाबर को एशिया कप 2025 की पाकिस्तान टीम में नहीं चुना गया है, लेकिन शोएब का कहना है कि वो एशिया कप में जरूर खेलते दिखाई देंगे.

Babar Azam
Babar Azam

Asia Cup 2025, Babar Azam: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 आगाज होने जा रहा है. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. एशिया कप से पहले पाकिस्तानी की टीम अफगानिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ ट्राई सीरीज खेलेगी और यही टीम एशिया कप में भी हिस्सा लेगी.

हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम को इन दोनों टूर्नामेंटों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. बाबर के मोहम्मद रिजवान को भी टीम से बाहर देख फैंस हैरान हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है. शोएब का कहना है कि बाबर जरूर एशिया कप 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे.

---Advertisement---

शोएब अख्तर ने की बड़ी भविष्यवाणी

‘रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर आजम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने दावा किया है कि बाबर को एशिया कप 2025 में जरूर खेलते देखा जाएगा. दरअसल, PTV स्पोर्ट्स पर जब शोएब से पूछा गया कि जिस खिलाड़ी खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन बनाए हों, उसे टीम में क्यों नहीं चुना गया?

इसके जवाब में शोएब ने कहा, “क्या यह एशिया कप और ट्राई सीरीज का फाइनल स्क्वाड है? 30 अगस्त से पहले टीम में बदलाव होंगे. मैं लिख कर देता हूं कि पाकिस्तान के स्क्वॉड में तीन बदलाव होंगे. अगर आपको लगता है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान के खिलाफ आसानी से जीत जाएगा तो ये भूल है. पाकिस्तान के लिए 130-140 रन बनाना भी बड़ी बात होगी.”

---Advertisement---

बाबर को क्यों नहीं मिली जगह?

एशिया कप 2025 के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों को टीम में जगह नहीं मिली है. पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल क्रिकेट के हेड कोच माइक हेसन ने बाबर को बाहर करने की वजह बताई. उन्होंने कहा, “बाबर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें स्ट्राइक रेट में सुधार करना होगा. हमें उम्मीद है कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2025 से पहले अपने खेल को बेहतर करेंगे.”

बाबर आजम के टी20 रिकॉर्ड

बाबर ने पाकिस्तान के लिए अब तक 128 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.83 के औसत से 4223 रन बनाए हैं. उनके नाम 3 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं. टी20I में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन है. बाबर एक समय टी20 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते थे. आपको बता दें कि, एशिया कप के लिए सभी टीमें 30 अगस्त तक अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं. उसके बाद किसी भी तरह का बदलाव करना मुश्किल होगा. ऐसे में पाकिस्तान को बाबर को लेकर जल्द फैसला करना होगा.

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड 

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलात, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम.

ये भी पढ़ें- Women’s ODI World Cup 2025: बेंगलुरु से छिनी मेजबानी, BCCI ने किया नए वेन्यू का ऐलान, देखें नया शेड्यूल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.