Asia Cup 2025: टीम इंडिया में सालों बाद लौटेंगे यह 2 खूंखार खिलाड़ी! सेलेक्टर्स मौका देने का बना चुके हैं पूरा मन
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होगा. भारतीय टीम में 2 खिलाड़ी सरप्राइज एंट्री कर सकते हैं. ये दोनों ही आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन के पर पूरे सीजन छाए रहे थे.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का माहौल बन गया है. टीम इंडिया के सलेक्शन को लेकर तरह-तरह की रिपोर्ट आ रही हैं. ताजा रिपोर्ट में उन 2 खिलाड़ियों की वापसी की जिक्र है, जो सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन के चलते सेलेक्टर्स ने उन्हें वापस टी20 टीम में लाने का मन बना लिया है. अब जब अगस्त के तीसरे महीने में टीम घोषित होगी तो इन दोनों ही खिलाड़ियों का नाम स्क्वाड में नजर आ सकता है. जिन खिलाड़ियों की यहां बात हो रही है वो क्रुणाल पांड्या और श्रेयस अय्यर हैं.
स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने जहां आखिरी बार भारत के लिए 2021 में टी20 मैच खेला था तो वहीं अय्यर 2 साल पहले 2023 में आखिरी टी20 इंटरनेशनल खेलते दिखे थे. अब एशिया कप 2025 में इन दोनों को ही टीम इंडिया में शामिल किए जाने की चर्चा तेज है. ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में अपने दमदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता. एक ने जहां आरसीबी को खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया तो दूसरे ने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया.
1. क्रुणाल पांड्या की वापसी क्यों संभव?
क्रुणाल पांड्या की वापसी इसलिए संभव है, क्योंकि आईपीएल 2025 में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया था. उन्होंने आरसीबी के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली थीं और अहम मौकों पर विकेट निकाले थे. पूरे सीजन के 15 मैचों में उनके नाम 17 विकेट थे. बल्ले से 109 रन भी निकले थे. फाइनल में पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट निकाले थे और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे.
🚨 KRUNAL PANDYA FOR ASIA CUP 🚨
– Krunal Pandya is likely to get reward for his performance in IPL, He’s likely to be included in India’s squad for Asia Cup 2025. (News18). pic.twitter.com/qhZHtVzgv3---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) August 7, 2025
क्रुणाल पांड्या की खासियत क्या है?
क्रुणाल पांड्या की खासियत ये है कि वो गेंद और बल्ले से टीम को योगदान दे सकते हैं. यूएई की पिच स्पिन फ्रेंडली हैं, इसलिए क्रुणाल वहां घातक हो सकते हैं. वो विकेट टू विकेट बॉलिंग करते हैं. बल्लेबाजों को ज्यादा रूम और टाइम नहीं देते. उनके खिलाफ रन बनाना किसी भी बैटर के लिए आसान नहीं होता. क्रुणाल का टप्पा सटीक होता है. एशिया कप 2025 में वो भारत के लिए सरप्राइजी एंट्री करके मैच विनर साबित हो सकते हैं. अब देखना होगा कि उनकी वापसी संभव हो पाती है या नहीं.
2. श्रेयस अय्यर की वापसी क्यों?
श्रेयस अय्यर ने 2023 में भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल खेला था, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार बढ़िया प्रदर्शन के चलते टी20 टीम में उनकी वापसी संभव हो सकती है. सेलेक्टर्स ने मन बनाया है मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए अय्यर की वापसी जरूरी है, क्योंकि वो स्पिनर्स के खिलाफ बढ़िया बैटिंग करते हैं. ये वही अय्यर हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी और टीम फाइनल तक पहुंची थी.
🚨 IYER LOCKED FOR ALL FORMATS. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 7, 2025
– The selectors likely to pick Shreyas Iyer for Asia Cup 2025 and home Test series. (Gaurav Gupta/TOI). pic.twitter.com/YS8bb9ANh4
टी20 में लगातार रन बनाते रहे हैं श्रेयस अय्यर
आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर ने बल्ले से 17 मैचों में 604 रन बनाए थे, उनका औसत 50.33 का था. उन्होंने पूरे सीजन में 39 छक्के 43 चौके लगाए थे. वो सीजन में निकोलस पूरन (40) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी थे.श्रेयस अय्यर की वापसी से भारत के मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलना तय है. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अब तक 51 टी20 मैचों में 811 रन बनाए हैं, जिनमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. यह रन उन्होंने 136.13 के स्ट्राइक रेट से जुटाए. वो बढ़िया फॉर्म में भी हैं, जिसका फायदा टीम को मिल सकता है.
एशिया कप 2025 कब होगा?
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा, जो 28 अगस्त तक चलेगा. कुल 8 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत होगी. ये टूर्नामेंट 20-20 ओवरों का होगा. भारतीय टीम ने इस ट्रॉफी पर 8 बार कब्जा किया है. अब देखना होगा कि वो 9वीं बार इसे अपना नाम कर पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: 4 साल बाद लौटने वाला है विराट कोहली का ‘खास’, RCB को बनाया चैंपियन, अब भारत को भी दिलाएगा खिताब?
Asia Cup 2025: 4 ओपनर, 3 ऑलराउंडर, 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज, ऐसी हो सकती है भारत की एशिया कप की टीम