Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर-जितेश शर्मा की टीम इंडिया में हो सकती है वापसी, बुमराह पर आया बड़ा अपडेट
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर-जितेश शर्मा की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर..
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. इससे पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई है. पाकिस्तान टीम का ऐलान हो चुका है. इसी बीच टीम इंडिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. स्पोर्ट्स स्टार के रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टी20 टीम में श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. टीम चयन को लेकर राष्ट्रीय चयन समिति मंगलवार को बैठक करेगी, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल होंगे.
गंभीर के कोचिंग में नहीं मिला है मौका
गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से अब तक इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 इंटरनेशनल में मौका नहीं मिला है. श्रेयस ने इस फॉर्मेट में आखिरी बार दिसंबर 2023 में खेला था, जबकि जितेश जनवरी 2024 में अंतिम बार खेले थे. जितेश ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टीम को पहली बार खिताब जिताया, जिससे उनकी दावेदारी मजबूत हुई है. संभावना है कि वे ध्रुव जुरेल की जगह लेंगे, जो इंग्लैंड सीरीज में बैकअप विकेटकीपर थे.
श्रेयस अय्यर की वापसी से मिडिल ऑर्डर मजबूत होगा, खासकर यूएई की धीमी और कम उछाल वाली पिचों को देखते हुए. हालांकि, अगर अय्यर टीम में आते हैं, तो रिंकू सिंह या शिवम दुबे में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है.
तेज गेंदबाजी को लेकर भी होगी चर्चा
कोच और कप्तान की बैठक में तेज गेंदबाजी को लेकर भी फैसला लिया जाएगा. मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह की वापसी पर चर्चा होगी. अगर चयनकर्ता उन्हें आराम देना चाहते हैं, तो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है. इधर, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को लेकर भी अपडेट सामने आया है.
गिल-जायसवाल पर भी आया बड़ा अपडेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें टी20 टीम में जगह नहीं मिलेगा. सिलेक्टर्स चाहते हैं कि दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार रहें, जो एशिया कप के बाद शुरू होनी है. गंभीर की कोचिंग में भारत ने अब तक 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 13 में जीत मिली है. टीम मैनेजमेंट इसी जीत के कॉम्बिनेशन को बरकरार रखना चाहते हैं.