Asia Cup 2025, Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. हालांकि, इस टीम में स्टार मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया है. अय्यर को स्टैंडबाय प्लेयर्स की लिस्ट में भी नहीं रखा गया है. सिलेक्टर्स के इस फैसले पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं और अय्यर के लिए एशिया कप टीम के दरवाजे खूल गए हैं. यानी श्रेयस एशिया कप 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ACC का एक नियम है, जिसके तहत अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
दरअसल, शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर उठी चिंताओं ने श्रेयस अय्यर के लिए एशिया कप के दरवाजे खोल दिए हैं. एशिया कप से पहले गिल को दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की कप्तानी करनी थी, लेकिन वह बिमार हो गए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. गिल दलीप ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं और कयास लगाए जा रहे है कि वह एशिया कप भी मिस कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो गिल की जगह श्रेयस की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. ACC के नियम के मुताबिक, चोट या किसी अन्य कारण से टीम में बदलाव किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.