Asia Cup 2025 IND vs PAK: टीम इंडिया एशिया कप 2025 में एक बार फिर से पाकिस्तान के सामने खेलने उतरेगी. ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में भिड़ंत हो चुकी है. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. साथ ही मैच में नो हैंडशेक के चलते काफी विवाद भी हुआ था, जिसके चलते आज तक पाक टीम की किरकिरी हो रही है. अब सुपर 4 में टीम इंडिया मैच से पहले अपनी तैयारियों को पूरी तरह से पुख्ता रखना चाहती है, इसके लिए टीम के 2 खिलाड़ियों ने मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया. ये खिलाड़ी थे शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा.
टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने कोचिंग स्टाफ के साथ जमकर काम किया. शुभमन गिल का बल्ला इस टूर्नामेंट में अभी तक खामोश रहा है. ऐसे में पाक के खिलाफ मैच में उनको दम दिखाना होगा. दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है और वो एक बड़ी पारी खोज रहे हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…