Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए अभी तक टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है. सेलेक्टर्स के लिए भी इस बार ये काम आसान नहीं होगा. खबरें सामने आ रही थी कि टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को भी अब बीसीसीआई टी20 टीम में जगह देने का प्लान बना रही है, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. ऐसी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है लेकिन इसके 3 बड़े कारण क्या हो सकते हैं आइए आपको भी बताते हैं.
एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. इसके तुरंत बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है जो कि WTC के अंतर्गत आएगी. ऐसे में गिल अगर एशिया कप में खेलते हैं तो उनको आराम नहीं मिल पाएगा और इसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ सकता है.
इसके अलावा टीम इंडिया की टी20 टीम में पहले से ही ओपनिंग के कई दावेदार हैं और नंबर 3 पर जगह खाली नहीं है. ऐसे में अगर गिल को स्क्वाड में शामिल कर भी लिया तो किस पोजीशन पर उनको खिलाया जाएगा? ये सबसे बड़ा सवाल बनेगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…