---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025 के दौरान इस रोल में नजर आएंगे सहवाग-इरफान, दिग्गजों को मिली बड़ी जिम्मेदारी 

Asia Cup 2025: इस टूर्नामेंट के लिए दिग्गज वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान को बड़ा रोल मिला है। इसके साथ इन दोनों स्टार्स के साथ कुछ और चेहरे भी एशिया कप 2025 के दौरान फैंस को नजर आएंगे।

Virender Sehwag and Irfan Pathan
Virender Sehwag and Irfan Pathan

Asia Cup 2025: एसीसी एशिया कप 2025 के शुरू होने में अब सिर्फ 2 दिनों का ही समय बचा है। 9 सितंबर को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच अबू धाबी में खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए दिग्गज वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान को बड़ा रोल मिला है। इसके साथ इन दोनों स्टार्स के साथ कुछ और चेहरे भी एशिया कप 2025 के दौरान फैंस को नजर आएंगे। 

वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान को मिली बड़ी जिम्मेदारी 

एशिया कप 2025 का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स और सोनी लिव पर होगा। इस दौरान हिंदी कमेंट्री पैनल बेहद अलग नजर आने वाला है। कमेंट्री पैनल का ऐलान अब सोनी नेटवर्क ने कर दिया है। दिग्गज वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान इस दौरान सबसे बड़ा चेहरा रहने वाले हैं। इसके अलावा अजय जडेजा और विवेक राजदान का अनुभव भी पैनल में नजर आने वाला है। सबा करीम सोनी स्पोर्ट्स के साथ अभी भी बरकरार है। वहीं नए चेहरे के रूप में अब पूर्व भारतीय कोच अभिषेक नायर नजर आने वाले हैं। होस्ट की भूमिका में गौरव कपूर, समीर कोचर के साथ ही साथ आतिश ठुकराल भी नजर आएंगे।  

---Advertisement---

टीम इंडिया शुरू करेगी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी 

एसीसी एशिया कप के इस संस्करण को टी20 फॉर्मेट में आयोजित कर रही है। जिसके कारण ही इस टूर्नामेंट से सभी एशियाई टीम टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी भी शुरू करेंगी। टीम इंडिया के लिए ये इसी लिहाज से खास होने वाला है। टी20 विश्व कप की मौजूदा चैंपियन होने के कारण टीम इंडिया पर टाइटल डिफेंड करने की जिम्मेदारी रहेगी। जिसके कारण ही बोर्ड और भारतीय टीम मैनेजमेंट लगभग 6 महीने पहले से ही टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी शुरू करने पर जोर दे रही है। 

---Advertisement---

यहां पर देखें हिंदी कमेंट्री पैनल 

वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, अजय जडेजा, विवेक राजदान, अभिषेक नायर, सबा करीम, गौरव कपूर, आतिश ठुकराल, समीर कोचर।

ये भी पढ़ें: Team India के फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, एशिया कप के दौरान देखने को मिलेगी एक और बड़ी सीरीज

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.