SL vs HKG: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने हांगकांग को चटाई धूल, पथुम निसंका ने जड़ा अर्धशतक
SL vs HKG: एशिया कप 2025 के 8वें मुकाबले में श्रीलंका ने हांगकांग को 4 विकेट से मात दी. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए हांगकांग ने 150 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे श्रीलंका ने 18.5 ओवर में हासिल कर मैच जीत लिया.

SL vs HKG, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का 8वां मुकाबला 15 सितंबर को श्रीलंका और हांगकांग के बीच खेला गया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने हांगकांग को 4 विकेट से हरा दिया. इस रोमांचक मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए हांगकांग ने 150 रनों का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 7 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया. हालांकि, एक समय इस मैच में श्रीलंका की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी और हांगकांग की टीम जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी. लेकिन अंत में वानिंदु हसरंगा ने श्रीलंका की लाज बचा ली. इससे पहले श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका ने 68 रनों की पारी खेली.
निजाकत खान की पारी गई बेकार
इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग टीम को जीशान अली और अंशुमन रथ ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की. लेकिन पांचवें ओवर में दुश्मांता चमीरा ने जीशान (23) को आउट कर दिया. इसके बाद वानिंदु हसरंगा ने बाबर हयात (4) को स्टंप आउट कराकर पवेलियन भेजा.
अंशुमन रथ ने बढ़िया बल्लेबाजी की और 46 गेंदों पर 48 रन बनाए, लेकिन वो भी चमीरा का शिकार बने. कप्तान यासिम मुर्तजा सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, निजाकत खान आखिर तक टिके रहे और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए. उनकी इस पारी के बदौलत हांगकांग ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 तक पहुंचा दिया. वहीं, श्रीलंका की ओर से दुश्मांता चमीरा ने 2 विकेट लिए, जबकि हसरंगा और शनाका ने 1-1 विकेट चटकाए.
पथुम निसांका ने जड़ा अर्धशतक
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को 21 रन पर ही पहला झटका लगा. कुशल मेंडिस 11 रन बनाकर यासिम मुर्तजा की गेंद पर विकेट गंवा बैठे. हालांकि, दूसरी छोर से पथुम निसांका ने कामिल मिशारा के साथ मिलकर पारी को संभाला और 62 रन तक ले गए. मिशारा 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि निसांका ने ताबड़तोड़ पारी जारी रखा. निसांका 44 गेंदों पर 68 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी जड़े. हालांकि, निसांका के आउट होने के बाद श्रीलंकाई टीम लड़खड़ा गई और लगातार विकेट गंवाए.
टीम ने सिर्फ 8 रन के अंदर 4 विकेट खो दिए. कुसल परेरा, चरिथ असलंका और कामिन्दु मेंडिस सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. एक समय मैच में हांगकांग की टीम श्रीलंका पर हावी नजर आई और जीत की ओर बढ़ रही थी. हालांकि, अंत में वानिंदु हसरंगा ने मोर्चा संभाला और 9 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाकर श्रीलंका जीत दिला दी. श्रीलंका ने 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए और मैच जीत लिया.