Asia Cup 2025: सुपर 4 के लिए इन टीमों में जंग, श्रीलंका की जीत के बाद बदला प्वाइंट्स टेबल
Asia Cup 2025 Points Table: टीम इंडिया ने तो सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. दूसरी तरफ ग्रुप बी में श्रीलंका ने भी अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल करते हुए दावेदारी मजबूत कर ली है. आइए जानते हैं कि अभी तक प्वाइंट्स टेबल में क्या समीकरण बन रहे हैं.
Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप के दोनों ही ग्रुप में शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ ग्रुप ए में टीम इंडिया अपने दोनों मैच जीतकर टॉप पर काबिज है तो वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका ने अपना दम दिखाया है. पहले मैच में बांग्लादेश को रौंदने के बाद टीम ने सोमवार शाम हांगकांग के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम ने सुपर 4 की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ा दिया है. ऐसे में चलिए एक बार नजर डालते हैं कि कौन सी 4 टीमें सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करने का दम भर रही हैं.
एशिया कप का प्वाइंट्स टेबल
ग्रुप ए की बात करें तो टीम इंडिया ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में अब तक खेले दोनों मैचों में शानदार तरीके से जीत हासिल की है और बेहतरीन रन रेट के साथ टॉप पर काबिज है. इसके अलावा 2 मैचों में 2 हार के साथ ही ओमान की टीम अब सुपर 4 की रेस से बाहर हो गई है. ओमान का एक मुकाबला अभी भारत के साथ खेला जाना है.

ग्रुप बी में श्रीलंका की टीम ने 2 मैचों में जीत दर्ज कर टॉप पर अपनी जगह बनाई है. हांगकांग की टीम को खेले गए तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते वो सुपर 4 की रेस से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है. अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा. अफगानिस्तान ने अभी एक मैच ही खेला है तो वहीं बांग्लादेश 2 मुकाबले खेल चुकी है. 16 सितंबर को दोनों टीमों के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा.
अफगानिस्तान के पास जगह पक्की करने का मौका
16 सितंबर को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट का अहम मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में अगर बांग्लादेश को हार मिलती है तो टूर्नामेंट में टीम का सफर समाप्त हो जाएगा तो वहीं अफगानिस्तान सीधे तौर पर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा. अफगानिस्तान के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि होगी तो वहीं बांग्लादेश के लिए ये एक शर्मनाक पल होगा. दोनों ही ग्रुप से टॉप 2 स्थान पर रहने वाली टीमें सुपर 4 में अपनी जगह पक्की करेंगी.