Asia Cup 2025: श्रीलंका की टीम में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, 3 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में श्रीलंका अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 13 सितंबर को खेलेगी. इस मैच के लिए श्रीलंका ने अपने स्क्वॉड में एक नए खिलाड़ी को शामिल किया है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है. आज यानी 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जा रहा है. इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है. श्रीलंका ने एशिया कप के लिए मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज जनिथ लियानागे को टीम में शामिल किया है. 30 साल के लियानागे की तीन साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. उन्होंने आखिरी बार साल 2022 में भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच धर्मशाला में खेला था. इसी के साथ अब एशिया कप के लिए चरिथ असलंका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम में कुल 17 खिलाड़ी हो गए हैं.
श्रीलंका की टीम में जनिथ लियानागे की हुई एंट्री
श्रीलंका क्रिकेट ने 9 सितंबर को सोशल प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट कर जनिथ लियानागे को टीम में शामिल करने की जानकारी दी है. बोर्ड ने कहा कि सिलेक्शन कमेटी ने जनिथ को स्क्वॉड में शामिल किया है. जनिथ ने भले ही पिछले तीन साल से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला हो, लेकिन उनकी गिनती व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों में की जाती है. उन्होंने हाल ही में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने नाबाद 70 और 19 रन बनाए थे और श्रीलंका ने यह वनडे सीरीज 2-0 से जीती थी.
जनिथ ने श्रीलंका के लिए अब तक 28 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 824 रन और 3 विकेट लिए हैं. इसके अलावा, उन्होंने तीन टी20I मैचों में 28 रन बनाए हैं. वहीं, घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 79 फर्स्ट क्लास, 117 लिस्ट ए और 74 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 3983 रन, 3659 रन और 1102 रन (कुल 8744 रन) बनाए हैं. इसके अलावा, उन्होंने 72 फर्स्ट क्लास, 51 लिस्ट ए और 32 टी20 विकेट भी लिए हैं.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: इस दिन से हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप का आगाज, अहमदाबाद में होगा फाइनल!
बांग्लादेश से होगा पहला मुकाबला
एशिया कप 2025 में श्रीलंका को बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है. श्रीलंकाई टीम 13 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद श्रीलंका की टीम 15 सितंबर को हांगकांग और 18 सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी. बता दें कि, श्रीलंका की टीम अब तक 6 बार एशिया कप का खिताब जीतने में कामयाब रही है.
एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका टीम
चरिथ असलांका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, जनिथ लियानागे, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो.