6,6,6,6,6… एशिया कप में आया मोहम्मद नबी का तूफान, आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर इस गेंदबाज की निकाली हवा
Mohammad Nabi: अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने गुरुवार को एशिया कप 2025 के 11वें मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़े. नबी ने स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने एक ओवर में 32 रन बटोरे.

Asia Cup 2025, Mohammad Nabi: एशिया कप 2025 के 11वें मुकाबले में श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने है. अबू धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया है. अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 60 रनों की तूफानी पारी खेली. नबी ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर तहलका मचा दिया.
आखिरी ओवर में मोहम्मद नबी ने जड़े लगातार 5 छक्के
इस मुकाबले में अफगानिस्तान के लिए सातवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. नबी ने 22 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 60 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जो अफगानिस्तान के लिए दूसरा सबसे तेज टी20I फिफ्टी है.नबी ने आखिरी ओवर में अपने बल्ले से कहर मचाया और कुल 32 रन बटोरे.
उन्होंने श्रीलंका की ओर से 20वां ओवर फेंकने आए युवा स्पिनर डुनिथ वेल्लागे की गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़ दिए. नबी ने शुरुआती तीन गेंदों सीमा पार भेज दिया. इसके बाद वेल्लागे ने गेंद वाइड फेंकी, जो नो बॉल भी थी. वहीं, नबी ने फ्री हिट का पूरा फायदा उठाते हुए जोरदार छक्क मार दिया. उन्होंने 5वीं गेंद पर भी छक्का लगाया. हालांकि, आखिरी गेंद पर नबीं छक्का लगाने से चूक गए और दो रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए.
📸:💚🇵🇰
— 𝐅𝐚𝐧❥𝐁𝐚𝐛𝐚𝐫 𝐀𝐳𝐚𝐦 𝐁𝐥𝐢𝐬𝐬🏏 (@Bobi_1A) September 18, 2025
HEROIC,MOHAMMAD NABI 5 SIXES IN LAST OVER🔥
AFGHANISTAN IS IN FULL ACTION #AFGvSL | #AsiaCup2025 pic.twitter.com/cFeYq2YH1S
नुवान तुषारा ने झटके 4 विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने 3 विकेट लेकर अफगानिस्तान के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. रहमानुल्लाह गुरबाज 14 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे करीम जनत सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने. इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल 18 रन बनाकर पवेलियन लौट. इसके बाद दरविश रसूली (9) को दुष्मंथा चमीरा ने चलता किया.
फिर 4 गेंद पर 6 रन बनाकर अजमतुल्लाह उमरजई दासुन शनाका का शिकार बने. इसके बाद डुनिथ वेल्लागे ने इब्राहिम जादरान को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इब्राहिम जादरान ने 27 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली. इसके बाद तुषारा अपनी चौथी विकेट राशिद खान के रूप में हासिल किया. राशिद 23 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका की ओर से नुवान तुषारा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके. जबकि दुष्मंथा चमीरा, डुनिथ वेलालेज और दासुन शनाका को 1-1 विकेट चटकाए.