Asia Cup 2025: सूर्या टॉप पर, पाकिस्तान के कप्तान सबसे नीचे, देखें सुपर-4 में पहुंची टीमों के कप्तानों की ICC T20 रैंकिंग में कौन-कहां?
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 का रोमांच 20 सितंबर से शुरू होगा. सुपर-4 में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों ने सुपर-4 में जगह बनाई है. यहां देखें सभी टीमों के कप्तानों की आईसीसी टी20 रैंकिंग.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच जारी है और सुपर-4 के लिए चार टीमें फाइनल हो चुकी हैं. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों ने सुपर-4 में जगह बनाई है. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव, बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास, श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका और पाकिस्तान टीम की कमान सलमान अली आगा के हाथों में है. इन कप्तानों की आईसीसी T20 बैटिंग रैंकिंग पर नजर डालें तो भारत के सूर्यकुमार यादव सबसे ऊपर हैं, जबकि पाकिस्तान के सलमान अली आगा सबसे नीचे हैं.
सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस वक्त ICC T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 7वें नंबर पर काबिज हैं. उनके खाते में 747 रेटिंग पॉइंट्स हैं. सूर्या अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जो किसी भी गेंदबाज यूनिट की धज्जिया उड़ाने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने अब तक भारत के लिए खेले 85 T20I मैचों में 2652 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं.
लिटन दास
एशिया कप 2025 में बांग्लादेश की कमान लिटन दास के हाथों में है. वह फिलहाल टी20 रैंकिंग में 42वें नंबर पर हैं और उनके पास 551 पॉइंट्स हैं. हाल ही में वह शानदार फॉर्म में हैं और लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं. लिटन अब तक 113 मैचों में 2533 रन ठोक चुके हैं और उनके बल्ले से 15 हाफ सेंचुरी निकली हैं.
चरित असलंका
श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका फिलहाल ICC T20 रैंकिंग में 54वें स्थान पर हैं. उनके पास 515 पॉइंट्स हैं. असलंका एक अनुभवी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अब तक 67 इंटरनेशनल T20 मैचों में 1311 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं.
सलमान अली आगा
पाकिस्तानी टीम कप्तानी कर रहे सलमान आगा T20 रैंकिंग में फिलहाल 67वें स्थान पर हैं और उनके पास 477 पॉइंट्स हैं. मौजूदा एशिया कप में उनका बल्ला खामोश रहा है. तीन मैचों में वह सिर्फ 23 रन ही बना पाए हैं, जिसकी वजह से पाकिस्तान की बैटिंग लाइन-अप दबाव में दिखी है.