---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: पाकिस्तान की जीत से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, श्रीलंका की छुट्टी लगभग तय

Asia Cup 2025 Points Table: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ हुए करो या मरो के मुकाबले में जीत हासिल कर ली है. इस जीत के साथ ही टीम ने फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. पाक की इस जीत के बाद सुपर 4 की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है.

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप 2025 सुपर 4 के अहम मुकाबले में श्रीलंका को हरा दिया. पाक टीम ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की. ग्रुप स्टेज में सभी मुकाबले जीतकर आ रही श्रीलंका के लिए ये सुपर 4 में लगातार दूसरी हार रही. इसी के साथ टीम की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें और भी कम हो गई हैं. पाकिस्तानी की इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव हो चुका है. हालांकि टीम इंडिया अभी भी टॉप पर काबिज है. आइए आपको भी बताते हैं प्वाइंट्स टेबल में कैसे बन रहे हैं समीकरण.

प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम को सुपर 4 के अपने पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ करारी हार मिली थी. इसके बाद टीम ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया और जीत हासिल करते हुए प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान पर पहुंच गई है. पाक टीम के इस जीत के साथ 2 अंक हो गए हैं और उनका नेट रन रेट बांग्लादेश से बेहतर है, जिसके चलते टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. 

---Advertisement---

श्रीलंका के लिए बंद होते फाइनल दरवाजे

पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस हार के बाद श्रीलंका के लिए फाइनल के दरवाजे लगभग बंद होते ही नजर आ रहे हैं. टीम का केवल एक ही मुकाबला बचा है जो कि भारत के साथ है. फिलहाल टीम के 2 मैचों के बाद एक भी अंक नहीं है. बाकी तीनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं. श्रीलंका को अब अगर फाइनल में जगह बनानी है तो भारत को हराना होगा और बाकी टीमों पर भी नजर रखनी होगी. 

---Advertisement---

टॉप पर काबिज है टीम इंडिया

एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के बाद टीम इंडिया का दबदबा सुपर 4 में भी नजर आ रहा है. टीम ने टूर्नामेंट में खेले अभी तक सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. सुपर 4 के पहले मुकाबले में टीम ने पाकिस्तान को करारी हार का स्वाद चखाया और अब बारी बांग्लादेश की है. टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर फाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ा देगी.

ये भी पढ़िए- PAK vs SL: एशिया कप में श्रीलंका का गेम ओवर! पाकिस्तान ने जीता करो या मरो का मुकाबला

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.