Asia Cup 2025 Super 4 scenario: बची हुई 3 पोजीशन के लिए इन 5 टीमों में दिलचस्प जंग, किसके चांस हैं सबसे ज्यादा?
Asia Cup 2025 Super 4 scenario: यूएई में एशिया कप 2025 चल रहा है. 8 टीमों के बीच फिलहाल ग्रुप स्टेज के मैच चल रहे हैं और सुपर 4 की तस्वीर पर सबकी नजर है. टीम इंडिया अपनी जगह बना चुकी है, जबकि 2 टीमें पूरी तरह से बाहर हो चुकी हैं. अब बची हुई 3 पोजीशन के लिए 5 टीमों के बीच दिलचस्प जंग दिख रही है. यहां हम दोनों ग्रुप ए के हाल जानेंगे.

Asia Cup 2025 Super 4 scenario: एशिया कप 2025 में कौन सी 4 टीमें सुपर 4 में आएंगी? इस सवाल का जवाब जवाब अभी अधूरा है. टीम इंडिया ने तो सुपर 4 में एंट्री मार ली, लेकिन बाकी 3 टीमें अभी तक तय नहीं हुई हैं. इस सवाल का पूरा जवाब तो ग्रुप स्टेज के मैच खत्म होने के बाद ही मिलेगी, लेकिन उससे पहले यहां हम आपके लिए वो पूरे समीकरण बता रहे हैं, जो सुपर 4 की तस्वीर काफी हद तक साफ कर देंगे. यहां ग्रुप ए और बी दोनों की स्थिति और बची हुई तीन पोजीशन के लिए जिन 5 टीमों के बीच लड़ाई होना है, उनकी स्थिति भी समझेंगे.
एशिया कप 2025 में 8 टीमों ने हिस्सा लिया है. 2 ग्रुप में इन्हें बांटा गया था. मतलब ये कि हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 में जाएंगी. बाकी तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों का सफर खत्म हो जाएगा. टीम इंडिया इकलौती टीम है, जो 9 मैचों के बाद सुपर 4 में पहुंची है, जबकि हांगकांग और ओमान की टीम का बोरिया बिस्तर बंध गया है.
एशिया कप 2025 की ताजा प्वाइंट टेबल नीचे देखिए
Movement on the points table 📈
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 16, 2025
UAE and Sri Lanka move ⬆️ with wins to their name, while losses spell the end for Hong Kong, China and Oman.#DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/oAztPHVGqa
ग्रुप ए से इन 2 टीमों के बीच जंग
सबसे पहले ग्रुप एक की स्थिति जान लेते हैं. इस ग्रुप में भारत 2 मैच जीतकर 4 अंक के साथ क्वालीफाई कर चुका है, जबकि ओमान बाहर हो गया है. इस ग्रुप से दूसरी टीम पाकिस्तान या फिर यूएई होगी. दोनों के पास 2-2 अंक हैं. आज इन दोनों के बीच दुबई में जंग होना है, जो भी टीम जीतेगी वो सुपर 4 में जगह पा लेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर खत्म होगा.
ग्रुप बी में 2 पोजीशन के लिए 3 टीमों के बीच लड़ाई
अब ग्रुप बी के हाल भी जानते हैं, जहां 2 पोजीशन के लिए 3 टीमों के बीच कांटे की टक्कर है. ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सुपर-4 में पहुंचने की होड़ मची हुई है, जबकि हॉन्ग कॉन्ग की टीम तीन हार के बाद पहले ही बाहर हो चुकी है.
ग्रुप बी से सबसे ज्यादा चांस श्रीलंका के हैं, जिसने दोनों मैच जीते और उसे आखिरी मैच में अफगान टीम से भिड़ना है. यह मैच बेहद खास होगा, क्योंकि अफगान 2 में से एक मैच हार चुका है और इस वक्त नंबर 3 पर है. उसे सुपर 4 में जाने के लिए श्रीलंका को बड़े अंतर से मात देनी होगी. ताकी उसका नेट रन रेट सुधरे और वो बांग्लादेश से आगे निकल पाए. श्रीलंका जीती तो सुपर 4 में जाएगी, हारने पर भी भी सुपर 4 में जा रही है, क्योंकि उसके वो बेहतर नेट रन रेट और 4 अंकों के साथ नंबर 1 पर है.
तीनों टीमें के नेट रन रेट पर एक नजर
ग्रुप बी में अपने तीनों मैच खेल चुकी बांग्लादेश का नेट रन रेट -0.270 है, जबकि अफगानिस्तान का +2.150 और श्रीलंका का +1.546 है. अगर मान लीजिए 18 सितंबर को होने वाले इस मुकाबले में अफगानिस्तान जीत जाता है, तो 4 अंक होने के बावजूद बांग्लादेश का बाहर होना लगभग तय है.
ये भी पढ़ें: World Athletics Championship 2025: आज एक्शन में होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, यहां लाइव देख पाएंगे इवेंट